सूरत : श्री श्याम मार्केट एवं लायंस क्लब ऑफ सूरत अठवा लाइंस द्वारा रक्तदान एवं जांच शिविर का हुआ आयोजन

सूरत :  श्री श्याम मार्केट एवं लायंस क्लब ऑफ सूरत अठवा लाइंस द्वारा रक्तदान एवं जांच शिविर का हुआ आयोजन

63 युनिट रक्त एकत्रित, 200 लोगों ने जांच कराया

 श्री श्याम मार्केट एवं लायंस क्लब ऑफ सूरत अठवा लाइंस के संयुक्त तत्वावधान में श्याम मार्किट की पार्किग में ब्लड डोनेशन, आखों का चेकअप, डायबिटीस चेकअप ,फुल बॉडी चेकअप का कार्यकम का आयोजन श्री श्याम मार्केट रिंग रोड सूरत में हुआ। मार्केट के अध्यक्ष ललित जैन एवं क्लब के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मुकेश पटेल एवं वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दीपक पखाले, आरसी मूलचंद जैन, मोना देसाई द्वारा भारतमाता की पूजा अर्चना के बाद जांच प्रक्रिया शुरु हुई। कुल 83 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से  63 लोगों ने रक्तदान किया। लायंस क्लब सूरत अठवा लाइंस द्वारा कैंसर हॉस्पिटल के लिए 300000 रुपये का डोनेशन भी दिया है।  

 हेल्थ चेकअप में 200 से ज्यादा लोगो का चेकअप किया गया

सेक्टरी संजय अग्रवाल, कार्यकम के संयोजक मुकेश बगड़िया, दिनेश पिपरालीवाला ने बताया कि कार्यकम बहुत शानदार रहा, हेल्थ चेकअप में 200 से ज्यादा लोगो का चेकअप किया गया। आई चेकअप में 14 मोतिया के मरीज मिले,जिनका ऑपरेशन क्लब द्वारा फ्री में करवाया जायेगा। कार्यकम को प्रोत्साहित करने एसजीटीटीए के संयोजक सांवर प्रसाद बुधिया, श्याम कोकड़ा,खेमाराम, फोस्टा के प्रमुख मनोज अग्रवाल के साथ उनके सभी डायरेक्टर्स ने सेवाएं दी। 
क्लब के वरिष्ठ सेवक महेंद्र जैन, मुकेश गोयनका, सुरेंद्र अग्रवाल, कैलाश वडेरा, श्याम मार्केट कमिटी के सदस्य नवनीत गोयल के साथ पूरी श्याम मार्केट कमिटी, मार्केट के सभी व्यापारीगण रक्त दाताओं की सेवा में लगे रहे।  रक्तदाताओ एवं सभी डॉक्टर,नर्स एवं स्टाफ को गिफ्ट देकर सम्मान किया।
Tags: 0

Related Posts