स्वच्छता सर्वेक्षण -2022 : सूरत शहर देश में सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में दूसरे स्थान पर

स्वच्छता सर्वेक्षण -2022 : सूरत शहर देश में सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में दूसरे स्थान पर

प्रथम क्रम पर इंदौर को 7146 अंक , दुसरे क्रम पर सूरत को 6925 अंक और तीसरे क्रम पर नवी मुंबई को 6853 अंक मिले

स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता रैंकिंग की घोषणा 1 अक्टूबर को की गई है। रैंकिंग में सूरत को  लागातार तीसरी बार दूसरा जबकि इंदौर को छठी बार पहला स्थान मिला है। भारत सरकार की मीनीस्ट्री ऑफ हाउसिंग एन्ड अर्बन एफेर्स द्वारा शहरों में कायमी स्वच्छता रहे इस लिए स्वच्छ सर्वेक्षण का आयोजन किया जाता है। भारत सरकार द्वारा एम्पेनल एजेन्सी द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण -2022  और गार्बेज फ्री स्टार रेटिंग की प्रक्रिया शुरू की गयी थी जिसमें देश के 4353 शहरनों हिस्सा लिया था। 

सूरत शहर को द्वितीय सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया


भारत सरकार की मीनीस्ट्री ऑफ हाउसिंग एन्ड अर्बन एफेर्स द्वारा महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की अध्यक्षता में स्वच्छ अमृत महोत्सव एवोर्डस-2022 का आज शनिवार 01-10-2022 को नई दिल्ली के तालकटोरा भवन में आयोजन किया गया था। इस समारोह में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022- अंतर्गत सूरत शहर को द्वितीय सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया। इस एवोर्ड को सूरत शहर के प्रथम नागरिक महापौर हेमाली बोघावाला, मनपा आयुक्त बंछा निधि पानी, मिशन डायरेक्टर एस.के. प्रजापति और उपायुक्त हेल्थ एन्ड हॉस्पिटल डॉ. आशिष नायक द्वारा स्वीकारा गया। 

सूरत 5-स्टार रेटिंग शहर घोषित


स्वच्छ अमृत महोत्सव एवोर्डस 2022 अंतर्गत भारत सरकार की मीनीस्ट्री ऑफ हाउसिंग एन्ड अर्बन एफेर्स द्वारा राज्य स्तर के मंत्री कौशल किशोर के द्वारा 5-स्टार रेटिंग शहर घोषित किए गए जिसका एवोर्ड सूरत मनपा आयुक्त बंछा निधि पानी, उपायुक्त डॉ. आशिष नायक, डॉ. प्रकाश पटेल, और डॉ. कन्हैया अरोरा ने स्वीकार किया।  स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 अंतर्गत एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में सूरत शहर समग्र देश में द्वितीय क्रम और 40 लाख से अधिक आबादी वाले शहरो में सूरत शहर को सबसे अधिक अंक प्राप्त हुए है। कुल 7500 अंकों में से सूरत शहर ने 6925 अंक प्राप्त किए है। 

विभिन्न केटेगरी में सूरत को दिव्या केटेगरी सम्मान


स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की मार्गदर्शिका के तहत प्रेरक दौर सम्मान एवोर्ड केटेगरी में सर्वेक्षण के विभिन्न पेरामीटर , कचरे का वर्गीकरण, कुल उत्पादन कचरे का प्रोसेसिंग क्षमता, गीला कचरा प्रोसेसिंग, सुका कचरा प्रोसेसिंग, सी एन्ड डी वेस्ट प्रोसेसिंग, रिसायक्लींग, रियुज और कचरे के प्रोसेसिंग के बाद रीजेक्ट कचरे का लेन्डफील डम्पींग और ओडीएफ, ओडीफ प्लस, ओडीएफ डबल प्लस, वोटर प्लस स्टेटस के आधार पर सूरत शहर को सबसे उच्च स्थान दिव्या ( प्लेटिनियम ) केटेगरी में सम्मान दिया गया। 

महापौर और मनपा आयुक्त ने शहरवासियों और सफाईकर्मीओं का आभार व्यक्त किया 


सूरत शहर को लगातार तीसरे साल देश का सबसे स्वच्छ शहरों में दुसरा क्रम मिलने पर महापौर हेमाली बोघावाला, मनपा आयुक्त बंछा निधि पानी, उपायुक्त डॉ. आशिष नायक ने शहर के सभी नागरिकों, सफाईकमीओं का आभार व्यक्त किया। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में प्रथम क्रम पर रहे इंदौर शहर को 7146 अंक मिले है, दुसरे क्रम पर सूरत शहर को 6925 अंक मिले है और तीसरे क्रम पर नवी मुंबई को 6853 अंक मिले है। एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में इंदौर ने पहला स्थान हासिल किया है। सूरत दूसरे और नवी मुंबई तीसरे स्थान पर है। एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में महाराष्ट्र के पंचगनी को पहला स्थान मिला है। छत्तीसगढ़ के पाटन को दूसरा स्थान मिला है। तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र का कराड शहर आया है।
Tags: