सूरत : जिला प्रशासन मनपा एवं राजभाषा विभाग के अधिकारीओं की उपस्थित में बैठक आयोजित

अमित शाह की उप‌स्थिति में सूरत के इंडरो स्टेडियमें 14 और 15 सिंतबर को दो दिवसिय समारोह आयोजित होगा

सूरत शहर के इंडोर स्टेडियम में 14 व 15/9/2022 में राजभाषा हिंदी दिवस समारोह में अमित भाई शाह, भारत सरकार के गृह मंत्री, गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री शामिल होने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल और देश भर से आठ हजार से अधिक गणमान्य लोगों को उपस्थित होना है।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे समारोह का शुभारंभ


14 व 15 सितंबर को दो दिवसीय सत्र में हिंदी दिवस समारोह के अवसर पर कई विशेषज्ञ, प्रसिद्ध फिल्मी हस्तियां मौजूद रहेंगे और राजभाषा हिंदी देश के साथ-साथ इतिहास के संदर्भ में अपना विचार प्रस्तुत करेंगे। उद्घाटन समारोह पहले दिन होगा और उसके बाद अन्य विशिष्ट वक्ता विचार प्रस्तुत करेंगे। 

दो दिवसीय उत्सव की योजना पर हुई चर्चा


आज कलक्टर कार्यालय में गृह विभाग की ओर से भारत सरकार के कलेक्टर आयुष ओक एवं राजभाषा संभाग सचिव राजभाषा हिंदी अंसूलिया आर्या और विभाग के अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। जिसमें दो दिवसीय उत्सव की योजना और व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई आज कलेक्टर कार्यालय में हुई बैठक में जिला प्रशासन, नगर निगम एवं भारत सरकार की राजभाषा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। 
Tags: