सूरत : सायण में महंगाई और स्थानीय समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ता गिरफ्तार
            By  Loktej             
On  
                                                 पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों में वृद्धि, मुद्रास्फीति, सायन में गंदगी, आवारा मवेशी, सायन खाड़ी में अपशिष्ट जल के निर्वहन की समस्या
ओलपाड तालुका कांग्रेस कमिटि द्वारा सायण में महंगाई सहित स्थानिय समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। स्थानिय नेता एवं प्रदेश कांग्रेस महामंत्री दर्शन नायक की अगुवाई में सायण ग्राम पंचायत के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार तथा हिरासत में लिया। 
स्थानीय समस्या का विरोध करने पर कांग्रेसी कार्यकर्ता गिरफ्तार
किसान एवं सहकाारिता अग्रणी दर्शन नायक ने जानकारी देते हुए कह कि सोमवार को पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों में वृद्धि, मुद्रास्फीति, सायन में गंदगी, आवारा मवेशी, सायन खाड़ी में अपशिष्ट जल के निर्वहन के कारण कृषि को नुकसान और सायन पूर्व क्षेत्र में सायन के नागरिकों को होने वाली असुविधा। ओलपाड तालुका कांग्रेस कमेटी द्वारा सायन बाजार, सायन पंचायत के पास धरना किया गया। एससीएसटी सेल, अल्पसंख्यक सेल, एनएसयूआई और कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।
गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव दर्शनभाई नायक, सूरत जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनहरभाई पटेल, ओलपाड तालुका कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयेंद्रभाई देसाई, नवीनभाई पटेल, भरतभाई देसाई, धर्मेशभाई पटेल, मनोजभाई पटेल, भरतभाई पटेल, तनय देसाई, इरफान बेलीम को सायन पुलिस ने गिरफ्तार लिया । धरना प्रदर्शन के दौरान इमरानभाई पटेल, रऊफ मेमन, अमित पटेल, सिद्धार्थ कंथारिया, हाशुभाई अहीर, इभु मनाख, शब्बीर मालेक, दिलीप जोशी, रमेशभाई चौहान, इमरान मोटाला, विवेक पटेल, विजयभाई पटेल, कांतिभाई पटेल, प्रवीणभाई पटेल, पार्थ सुरती सहित नेता को हिरासत में लिया गया था।
Tags:  
