सूरत : कवि नर्मद की जयंती पर महापौर समेत अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

सूरत : कवि नर्मद की जयंती पर महापौर समेत अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

गोपीपुरा में नर्मद का निवास और गांधीबाग में नर्मद जयंती का उत्सव मनाया गया

कवि नर्मद के विचारो को याद किया गया 
सूरत के एक निडर योद्धा और समाज सुधारक कवि और लेखक वीर नर्मद की आज जयंती है।  सूरत महानगर पालिका ने कवि नर्मद की जयंती मनाई। कवि नर्मद की जयंती नर्मद के ऐतिहासिक निवास गोपीपुरा और गांधीबाग में मनाई गई। जिसमें सूरत महानगर पालिका के पदाधिकारी व अधिकारी शामिल हुए।

नर्मद के पुतले को सूरतांजलि अर्पित कि गयी 

नर्मद जयंती पर सूरत के मेयर हेमाली बोघवाला और नगर पालिका के निर्वाचित प्रतिनिधि व पदाधिकारी सबसे पहले गोपीपुरा स्थित नर्मद के ऐतिहासिक घर पहुंचे। वहां नर्मद जयंती मनाई गई। उसके बाद गांधीबाग में कवि नर्मद के पुतले को सुतारंजलि अर्पित की गई।
सूरत नगर निगम की मेयर हेमाली बोघवाला ने कहा कि कवि नर्मद का जन्म इसी सूरत की धरती पर हुआ था और उन्होंने जो काम किया जिस पर हर सुरती गर्व करता है। कवि नर्मद ने विधवा पुनर्विवाह और शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने डांडियो अखबार के माध्यम से जन जागरूकता का बड़ा कार्य किया। इस नर्मद जयंती पर सभी लोगों ने उन्हें नमन किया है।
Tags: