सूरत : टीआरबी का मानवीय चेहरा, खेंच आने पर चलती बाईक से गीरे युवक को बचाया
By Loktej
On
ट्रैफिक पुलिस व टीआरबी कर्मियों ने हाथ-पैर रगड़ कर दिया प्राथमिक उपचार
ड्यूटी पर मौजूद सभी टीआरबी कर्मी मदद के लिए दौड़ पड़े और प्राथमिक चिकित्सा दी
सूरत में एक युवा वकील पर टीआरबी के सुपरवाइजर द्वारा किए गए हमले पर ट्रैफिक को रेगुलेट करने की चर्चा हुई है। उसी समय सरथाना थाना क्षेत्र में सीमाडा रोड के पास एक बाइक सवार को खेंच (मीर्गी) का दौरा पडा था। इसलिए वाहनचालक उसके गिरने के बाद वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने उसे तुरंत 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार करने वाले यातायात कर्मियों की मानवता का चेहरा भी सामने आ गया है।
बाईक चालक को अस्पताल ले जाया गया और उसकी जान बचाई
सरथाना में रीजन-1 में कार्यरत ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल सकता नरसंगभाई व अन्य कर्मचारी ड्यूटी पर थे तभी सीमाडा चार रोड के पास बाइक सवार राकेशभाई ठाकरभाई डांखरा नाम के व्यक्ति को मीर्गी का दौरा पडा था। इसलिए वे चालु बाईक से नीचे गिर पड़े। वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने पहले हाथ-पैर रगड़ कर उसकी मदद की।
ट्रैफिक को मैनेज करने वाले कर्मियों ने फौरन 108 एंबुलेंस बुलाकर राकेशभाई को इलाज के लिए स्मीमेर अस्पताल भेज दिया। इसलिए बाइक चालक राकेशभाई ने समय पर इलाज कराया और उनकी जान बच गई। दूसरी ओर यातायात प्रबंधन कर्मियों की मानवता की छवि भी लोगों के सामने आई।
Tags: