
सूरत : घर में राखी बांधने का इंतजार कर रही थी बहन, हादसे में भाई की मौत
By Loktej
On
अज्ञात वाहन चालक ने मोपेड को टक्कर मार दी तो युवक की मौके पर ही मौत हो गई
युवक काम से घर जा रहा था और रास्ते में ही दुर्घटना हो गयी
सरदार मार्केट से उधना दरवाजा की ओर जा रहे फ्लाई ओवर ब्रिज पर स्मीमेर अस्पताल के सामने रांदेर के एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी। मृतक युवक काम से घर के लिए निकला था जब उसकी बहन घर पर राखी बांधने आई थी। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
हीरा फैक्ट्री में काम करता था युवक
रांदेर पोस्ट ऑफिस के पास सुथार वाड के नितिनकुमार जयंतीभाई पांचाल (उम्र 38), एक हीरा कारखाने में कार्यरत थे। गुरुवार दोपहर नितिनकुमार को उनकी पत्नी ने फोन कर बताया कि उनकी बहन घर पर रक्षा बंधन बांधने आई है। उसके बाद नितिनकुमार काम से मोपेड से घर आने लगा। तभी सरदार मार्केट से उधना दरवाजा की ओर फ्लाई ओवर ब्रिज के ऊपर से गुजर रहे मोपेड सवार नितिनकुमार को स्मीमेर अस्पताल के सामने अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। जिसमें गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
भाई के घर राखी बांधने आई बहन
घटना की सूचना मिलते ही पुणा पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की। घटना अन्वेषक पीएसआई डी. डी. रोहित ने बताया कि मृतक नितिन कुमार का एक बेटा है जो कक्षा -10 में पढ़ता है। राखी बांधने के लिए नितिनकुमार की बहन उनके घर आई थी। घर जाते समय सड़क हादसे में नितिन कुमार की मौत हो गई।
Tags: