सूरत : घर में राखी बांधने का इंतजार कर रही थी बहन, हादसे में भाई की मौत

अज्ञात वाहन चालक ने मोपेड को टक्कर मार दी तो युवक की मौके पर ही मौत हो गई

युवक काम से घर जा रहा था और रास्ते में ही दुर्घटना हो गयी
सरदार मार्केट से उधना दरवाजा की ओर जा रहे फ्लाई ओवर ब्रिज पर स्मीमेर अस्पताल के सामने रांदेर के एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी। मृतक युवक काम से घर के लिए निकला था जब उसकी बहन घर पर राखी बांधने आई थी। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
हीरा फैक्ट्री में काम करता था युवक
रांदेर पोस्ट ऑफिस के पास सुथार वाड के नितिनकुमार जयंतीभाई पांचाल (उम्र 38),  एक हीरा कारखाने में कार्यरत थे। गुरुवार दोपहर नितिनकुमार को उनकी पत्नी ने फोन कर बताया कि उनकी बहन घर पर रक्षा बंधन बांधने आई है। उसके बाद नितिनकुमार काम से मोपेड से घर आने लगा। तभी सरदार मार्केट से उधना दरवाजा की ओर फ्लाई ओवर ब्रिज के ऊपर से गुजर रहे मोपेड सवार नितिनकुमार को स्मीमेर अस्पताल के सामने अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। जिसमें गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
भाई के घर राखी बांधने आई बहन
घटना की सूचना मिलते ही पुणा पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की। घटना अन्वेषक पीएसआई डी. डी. रोहित ने बताया कि मृतक नितिन कुमार का एक बेटा है जो कक्षा -10 में पढ़ता है। राखी बांधने के लिए नितिनकुमार की बहन उनके घर आई थी। घर जाते समय सड़क हादसे में नितिन कुमार की मौत हो गई।
Tags: