
जानिये सूरत के निम्न गुणवत्ता के पेयजल कारोबारियों में क्यों मचा है हड़कंप
By Loktej
On
अवैध मिनरल वाटर प्लांट में छापेमारी कर 41 मिनरल वाटर प्लांट को बंद कर दिया गया
नगर पालिका की टीम द्वारा सूरत में अवैध मिनरल वाटर प्लांट में छापेमारी कर 41 मिनरल वाटर प्लांट को बंद कर दिया। ये सभी बिना लाइसेंस के प्लांट चलाकर लोगों की सेहत को खतरे में डाल रहे थे। सूरत शहर में हर जगह मिनरल वाटर प्लांट लगे हैं और पानी बेचा जाता है। इस पानी की बिक्री के साथ जो मानक बनाए रखना होता है। इसका कोई ठिकाना नहीं है। इतना ही नहीं बिना किसी लाइसेंस के खुलेआम बिक्री कर रहे हैं।
इस पर नगर आयुक्त को शिकायत मिलने के बाद अवैध मिनरल वाटर प्लांट को बंद करने का आदेश दिया गया। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ सभी अंचलों के मुखिया व कर्मचारियों ने सूरत शहर में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 41 मिनरल वाटर प्लांट प्रबंधकों के पास लाइसेंस नहीं था। इसलिए सभी 41 मिनरल वाटर संयंत्रों को सील कर दिया गया।
Tags: