सूरत : कामरेज विजडम इंटरनेशन स्कूल में परमाणु ऊर्जा पर भारत की परमाणु सहेली डॉ. नीलम गोयल ने सेमीनार का अयोजन किया

सूरत : कामरेज विजडम इंटरनेशन स्कूल में परमाणु ऊर्जा पर भारत की परमाणु सहेली डॉ. नीलम गोयल ने सेमीनार का अयोजन किया

विजडम इंटरनेशन स्कूल द्वारा परमाणु ऊर्जा विषय पर सेमीनार का आयोजन किया

विद्यालय के 9वी कक्षा से 12वी कक्षा के 700 विद्यार्थीयो ने भाग लिया 
कामरेज विजडम इंटरनेशन स्कूल में परमाणु ऊर्जा पर भारत की परमाणु सहेली डॉ. नीलम गोयल ने सेमीनार का अयोजन किया । विजडम इंटरनेशन स्कूल द्वारा परमाणु ऊर्जा विषय पर सेमीनार का आयोजन किया।  जिसके विद्यालय के 9वी कक्षा से 12वी कक्षा के 650+700 विद्यार्थीयो ने भाग लिया । सेमीनार में मुख्य वक्ता डॉ. नीलम गोयल (भारत की परमाणु सहेली) द्वारा विद्यार्थियों को मूलभूत आवश्यकता रोटी, कपड़ा, मकान है जाकी बिना बिजली के संभव नही है इस प्रकार से बिजली का हमारी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करेंगे ये बहुत महत्व है की पूरी जानकारी प्रदान की गई 
परमाणु सहेली ने बताया की अपने देश में सबसे ज्यादा बिजली कोयले से बनाई जाती हैं जो प्रदुषण का सबसे बड़ा कारण है। प्रदुषण को रोकने के लिए व बिजली के विकल्प के रूप में परमाणु ऊर्जा एक  बेहतर विकल्प है। परमाणु ऊर्जा विषय पर पर्यावरण को प्रदुषण पर गहराई से जानकारी दी।
इस कार्यक्रम शाखा के मेनेजिग डायरेक्टर नरेश भाई लक्कड़, आचार्य व सभी शिक्षणगण उपस्थित थे।
Tags: