सूरत : फर्जी नाम बता कर करोड़ों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

सूरत :  फर्जी नाम बता कर करोड़ों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

खटोदरा, क्राइम ब्रांच ,सलाबातपुरा और चौक बाजार समेत 5 मामले में यार्न की खरीदी कर चीटिंग करने की रिपोर्ट दर्ज

आरोपी के खिलाफ चेक रिटर्न के 35 केस दर्ज होने की जानकारी मिली है
फर्जी नाम बताकर शहर के व्यापारियों के यहां से कपड़े का माल उधार में लेकर उसे सस्ते भाव में बेचने वाले ठग को इको सेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसने सूरत सहित अन्य राज्यों में भी धोखाधड़ी की है। इसके खिलाफ खटोदरा, क्राइम ब्रांच ,सलाबातपुरा और चौक बाजार समेत 5 मामले यार्न की खरीदी कर चीटिंग करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर में कपड़ा उद्योग से जुड़े कई व्यापारियों को अपना फर्जी नाम बता कर करोड़ों रुपए का माल उधारी में खरीद कर करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी को इको सेल पुलिस में विनय दलाल उर्फ संजय बसंत लाल जरीवाला (निवासी - वाडी फलिया कोट शेरी) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ सलाबातपुरा, खटोदरा और चौक बाजार थाना में चीटिंग के पांच मामले दर्ज हैं। जबकि इसके खिलाफ चेक रिटर्न के 35 केस दर्ज होने की जानकारी मिली है। यह ठग गैंग अपना नाम बदलकर व्यापारियों को विश्वास में लेने के लिए उनके यहां से माल उधार में खरीद कर समय पर पैसे का भुगतान कर देते थे। जिसे व्यापारियों को विश्वास हो गया । उसके बाद आरोपी ने कई व्यापारियों के यहां से भारी मात्रा में कपड़ा खरीद कर उसे सस्ते भाव में बेचकर फरार हो गया। इस तरह की ठगी करने में अकेले आरोपी विनय दलाल ही नहीं है बल्कि उसके कई साथी भी शामिल हैं। आरोपी विनय के खिलाफ कई पुलिस थानों में ठगी के मामले अपना व्यापारियों द्वारा दर्ज कराए गए थे। जिसके आधार पर इको सेल पुलिस मामले की जांच कर रही थी। जिसके बाद इको सेल ने उसे पकड़ने के लिए टीम बनाकर अलग-अलग राज्यों में रवाना की गई थी। इस दौरान इको सेल पुलिस ने शहर के टेक्सटाइल मार्केट के व्यापारियों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी विनय दलाल उर्फ संजय जरीवाला को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर सलाबातपुरा पुलिस स्टेशन के सामने से गिरफ्तार कर लिया।
Tags: