
सूरत : नौकरी गंवाई तो युवक झूल गया
By Loktej
On
आर्थिक बदहाली ने एक और युवक की जान ले ली है। सूरत में एक युवक ने इसलिये मौत को गले लगा लिया क्योंकि उसकी पंद्रह दिनों पूर्व नौकरी चली गई थी।
जानकारी के अनुसार शहर के उधना क्षेत्र में बाजपाई आवास में अपने माता-पिता के साथ रहने वाला 23 वर्षीय सागर संजय भोई ने अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मामले की सूचना मिलने पर उधना पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी र्कारवाई शुरू की।
बता दें कि सागर के पिता और माता फलों की पटरी चलाते हैं। सागर खुद एक कन्स्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था और पखवाड़े पूर्व उसकी नौकरी छूट जाने से वह तनाव में था। बेरोजगारी का तनाव सह नहीं पाने के बाद उसने अंतिम कदम उठा लिया।
Tags: