सूरत : 60 से 70 फीसदी रिटर्न का लालच देकर अलग-अलग करेंसी में निवेश कराकर 15 लाख की ठगी करनेवाले 3 आरोपी गिरफ्तार

सूरत :  60 से 70 फीसदी रिटर्न का लालच देकर अलग-अलग करेंसी में निवेश कराकर 15 लाख की ठगी करनेवाले 3 आरोपी  गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नर ने ऑनलाइन आने वाले लिंक पर भरोसा न करने के टिप्स दिए

फॉक्सोरेक्स कंपनी का लिंक भेजकर उसमें खाता बनानाकर निवेश करने के लिए कहा था 
सूरत में फॉक्सोरेक्स कंपनी में अलग-अलग करेंसी में निवेश करने पर 60 से 70 फीसदी रिटर्न मिलेगा ऐसी लालच देकर कंपनी के मालिक की लींक भेजकर एकाउन्ड बनाकर उसमें निवेश करने के लिए कहकर शिकायतकर्ता से 15.50 लाख रुपये लेकर वापस नही कर विश्वासघात धोखाघडी और ठगी करनेवाले तीन आरोपीओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने तकनीकी निगरानी के आधार पर जांच की जिसमें (1) रेहान वारिस अरशद खान (2) ज़ादा शाहज़ेब ज़ादा अहमद ज़ादा तजमीन शेख (3) मोहम्मद जायद मोहम्मद मेमन को गिरफ्तार किया । आरोपी की कोरोना वायरस पर रिपोर्ट निगेटिव आने पर पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार किया। आरोपीओं को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से 5 मोबाइल फोन और 1 लैपटॉप बरामद किया है.
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि फोक्सोरेक्स कंपनी में निवेश का लालच देकर उच्छा रिटर्न मिलेगा ऐसी बातों में नही आना है और निवेश नहीं करना चाहिए । ‌निवेश करने से पुर्व कंपनी के बारे में पुरी जानकारी जुटाने के बाद ही निवेश करना हितावह है। ऑफिशियल कंपनीओं में निवेश करके भले कम प्रतशित रिटर्न मिले मगर आपका निवेश सेफ रहेता है। 
Tags: