
सूरत : शहर-जिले में आगामी पांच दिनों तक भारी बरसात की मौसम विभाग ने दी चेतावनी
By Loktej
On
दक्षिण गुजरात में डांग, वलसाड, नवसारी के बाद अब सूरत शहर जिले में अति भारी बारीश की चेतावनी दी गयी
कलेक्टर ने ट्वीट कर दी जानकारी इस दौरान अनावश्यक यात्रा टाले शहरवासी
वर्षा प्रणाली के सक्रिय होने से पूरे राज्य में इस समय बारिश का मौसम चल रहा है। पांच दिनों तक कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश का मौसम विभाग ने अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार आज नवसारी और वलसाड में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इस अवधि के दौरान दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में अत्यधिक बारिश होने की संभावना है।
सूरत जिला कलेक्टर आयुष ओक ने रविवार को रात को ट्वीटकर जानकारी दी है कि मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार सूरत जिले में 11 से 12 जूलाई तक भारी बारिश ( ओरेन्ज एलर्ट ) की संभावना है। तथा 13 से 15 जूलाई के दौरान बहुत भारी बारीश की संभावना ( रेड एलर्ट ) की संभावना जताई है। इस लिए सभी नागरीक इस समय के दौरान अनावश्यक प्रवास को टाले और सतर्कता दिखाए।
मौसम विभाग द्वारा पिछले सप्ताह के दौरान दि गयी संभावना के चलते राज्य में बारीश हुई है। दक्षिण गुजरात में भी डांग, वलसाड और नवसारी में लगातार बारीश हो रही है। इस लिए मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन एलर्ट मोड पर है।
Tags: