
सूरत : बिना ताला तोड़े बाइक को टेंपो में डालकर चोरी करनेवाला गिरोह गिरफ्तार
By Loktej
On
कलपुर्जे बेचते पकड़े गए दो युवक व एक कबाड़ कारोबारी , 6 बाइक जब्त, पांच अपराध सुलझे
बाईक के पुर्जे चोरी कर बेच देते थे, वाहन चुराने से पहले दिन में रेकी करते थे
सूरत में बाइक चोरी टेंपो में बिना ताला तोड़े कलपुर्जे बेच रहे दो युवकों व एक कबाड़ व्यापारी को सलाबतपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से छह बाइक व कलपुर्जे जब्त कर पांच अपराध सुलझाए हैं।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल भूपेंद्रभाई व विजयभाई को मिली सूचना के आधार पर सलाबतपुरा थाने के पीएसआई पी वाई चित्ते व उनकी टीम ने तौसीफ छोटूभाई शेख ( उम्र 31, निवासी अमीना मस्जीद के पास रतनजी नगर, लिंबायत, सूरत) मोहम्मद असलम मोहम्मद इदरीश अंसारी ( उम्र 38, निवासी प्लॉट नंबर 294, स्ट्रीट नंबर 5, महाप्रभुनगर, लिंबायत, सूरत) और स्क्रैप डीलर कलीम शेख सलीम ( उम्र 35, प्लॉट नंबर 328, स्ट्रीट नंबर 9, क्रांतिनगर मीठीखडी, लिंबायत, सूरत मूल निवासी नेहलनगर, ता. मालेगांव, जिला नासिक, महाराष्ट्र)। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि पिता की बीमारी के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे तौसीफ ने असलम और कलीम से मुलाकात कर बाइक चुरा ली और उसके पुर्ज़े बेचने लगे। उसके लिए दिन में गैरेज में रेकी करते थे, सुबह-सुबह कबाड़ व्यापारी के दो टेंपो में से एक लेकर बिना ताला तोड़े बाइक को चोरी के टेंपो में डाल देते थे, कबाड़ की दुकान पर ले जाकर बाईक के भागों को अलग से बेच देते थे। । उससे पूछताछ में सलाबतपुरा थाने के पांच अपराध सुलझ गए हैं।
Tags: