सूरत : ऑनलाइन गेम खेलते हुए बने दोस्त ने उजाड़ी लड़की की गृहस्थी, साथ में खिंचवाई सेल्फी मंगेतर को भेजकर तुड़वाई सगाई

सूरत : ऑनलाइन गेम खेलते हुए बने दोस्त ने उजाड़ी लड़की की गृहस्थी, साथ में खिंचवाई सेल्फी मंगेतर को भेजकर तुड़वाई सगाई

2018 में फ्री फायर गेम खेलते हुए दोस्त बने, फिर सूरत में दो बार मिले जहाँ साथ में सेल्फी खिंची, लड़की ने कही और सगाई कर ली तो युवक ने उठाया ये कदम

सूरत के गोपीपुरा इलाके में रहने वाली एक युवती ने जूनागढ़ के एक युवक के खिलाफ लड़के के साथ हुई चैटिंग का स्क्रीनशॉट मंगेतर को भेजकर सगाई तुडवाने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गोपीपुरा इलाके के रहने वाले 21 वर्षीय युवक की 26 मई को सूरत के एक युवक से सगाई हुई और 29 मई को सगाई तोड़ दी। सगाई तोड़ने वाले युवक को 8 तारीख को वीर रहेजा नाम की एक अनजान फेसबुक आईडी से मैसेज आया। जिसमें इस युवती की एक अन्य युवक के साथ फोटो थी। साथ ही यह युवती और अपरिचित युवक के साथ व्हाट्सएप चैटिंग का स्क्रीनशॉट था।
इस बात के सामने आते ही लड़की को सारी बात समझ में आ गयी। 2018 में फ्री फायर गेम खेलते हुए युवती को दिनेश वीरा विजुदा नाम के एक शख्स से खेलने की रिक्वेस्ट मिली। युवती ने अनुरोध स्वीकार कर लिया और दोनों ने मिलकर खेल खेला। इसके बाद युवती कोफेसबुक पर दिनेश की रिक्वेस्ट मिली, जिसे उसने स्वीकार कर लिया और फिर दोनों में बातें होने लगी। फिर दोनों ने मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान किया और व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर बातचीत होने लगी। वह अप्रैल 2020 में दो बार मिले और साथ में फोटो खिंचवाए। जूनागढ़ के घंटावाड़ के हरिजनवास के निवासी और वर्तमान में कतरगाम में हीरे की चक्की के रूप में काम करने वाला दिनेश और पीड़िता युवती पहली बार पारलेपॉइंट के अंबाजी मंदिर में मिले। इसके बाद दोनों गोपीतलाव में मिले, जहाँ मोबाइल में फोटो क्लिक की।
हालांकि जब लड़की की सगाई होने वाली थी तो उसने बात करना बंद कर दिया। इस बात से नाराज दिनेश ने बदला लेने के लिए फर्जी फेसबुक अकाउंट से युवती के मंगेतर को एक सेल्फी फोटो, चैटिंग और वीडियो कॉल स्क्रीनशॉट फोटो भेज दी। इन सब को देखते हुए युवक ने सगाई तोड़ दी। इसके बाद मामला अथवलाइन्स थाने में पहुंच गया।
Tags: