
सूरत : मोबाईल में खो चुके युवाओं को किताबी दुनिया में लाने के लिए पुस्तक मेले का आयोजन
By Loktej
On
एक ही छत के तले नुमायां होगी हजारों लेखकों की 2 लाख से ज्यादा किताबें
चार दिवसीय किताब लवर्स बुक फेयर का आयोजन सूरत में 15 से 19 जून तक किया जा रहा
सूरत शहर के पुस्तक प्रेमियों के लिए एक बडा बुक फेयर आयोजित होने जा रहा है। इस बुक फेयर में हजारों लेखको की हजारो विषयो पर 2 लाख से ज्यादा किताबों को विषाल संग्रह प्रदर्षित किया जाएगा। पुस्तक मेले में बडी संख्या में साहित्यकारों, छात्रों और पढने के षौकिन लोगों को आमत्रिंत किया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए संस्था किताब लवर्स के हरप्रीतसिंह चावला ने दी। उन्होने बताया कि बुक फेयर किताब लवर्स का आयोजन इस्कॉन मॉल, राजहंस थिएटर के सामने, पिपलोद, सूरत, गुजरात में 15 से 19 जून तक किया जा रहा। चावला ने बताया कि प्रदर्षनी का मकसद डिजीटल दुनिया में किताबों और साहित्य से दूर होते युवाओं को इसकी महत्ता बताना है। आज भी किताबों को हाथों में लेकर पढना एक सुखद अहसास कराता है। संस्था अब तक देष भर में 20 से ज्यादा प्रदर्षनी लगा चुकी हैं । प्रदर्षनी के बारे में जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि यंहा हजारों लेखकों की 2 लाख से ज्यादा किताबो का संग्रह है। जिनमें साहित्य, किस्से कहानियों और कविताओं की किताबो के साथ ही, बायोग्राफिक, अपराध, ज्योतिष, राजनीतिक परिदृष्यों,इंटरनेषनल इष्युज, कुकिंग, डिक्सनरी, फोटोग्राफी, वाईल्ड लाईफ, इनसायक्लोपीडिया, रोमांस, फंेटेंसी, धर्म और विज्ञान की किताबे षामिल है।
हिंदी, मराठी और इंग्लिष विषय की इन किताबों के सैकडों नेषनल और इंटरनेषनल आथर्स है। प्रदर्षनी में विभिन्न विषयो की बेस्ट सेलर किताबो को भी प्रदर्षित किया जाएगा। चावला ने बताया कि प्रदर्षनी आयोजन कोविड की आदर्श गाईडलाईन का पालन करते हुए ही किया जाएगा।
Tags: