सूरत : गुजरात प्रदेश अग्रवाल सम्मेलन द्वारा परमाणु सहेली डॉ. नीलम गोयल का सम्मान किया

सूरत : गुजरात प्रदेश अग्रवाल सम्मेलन द्वारा परमाणु सहेली डॉ. नीलम गोयल का सम्मान किया

विश्व का 85% परमाणु ईंधन थोरियम भारत के पास है जबकि परमाणु ऊर्जा से मात्र 2% बिजली ही भारत देश में बनाई जाती है। जबकि दूसरे देशों जैसे अमेरिका में 21% जापान में 35% फ्रांस में 75% बिजली परमाणु ऊर्जा से बनाई जाती हैः परमाणु सहेली डॉ. नीलम गोयल

समय पर परमाणु ऊर्जा के प्रति गलतफहमीयो को दूर करना होगा व सही व सटीक जानकारी लोगों तक पहुंचाने होगी ताकि जब भी स्मार्ट माड्यूलर रिक्टर की बात आए तो लोगों का सकारात्मक वातावरण देखने को मिले
गुजरात प्रदेश अग्रवाल सम्मेलन द्वारा भारत की परमाणु सहेली डॉ. नीलम गोयल का उनके द्वारा किए जा रहे पानी व बिजली के कार्यों के लिए सम्मान किया। जिसमें परमाणु सहेली ने बताया कि सूरत में कोयले की कमी व बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए सूरत में स्मार्ट माड्यूलर रिक्टर की जरूरत होगी। इसके लिए समय पर परमाणु ऊर्जा के प्रति गलतफहमीयो को दूर करना होगा व सही व सटीक जानकारी लोगों तक पहुंचाने होगी ताकि जब भी स्मार्ट माड्यूलर रिक्टर की बात आए तो लोगों का सकारात्मक वातावरण देखने को मिले। पिछले उदाहरणों को देखते हुए हमे समय रहते प्रयास कर लेने होंगे । परमाणु सहेली ने बताया कि पूरे विश्व का 85% परमाणु ईंधन थोरियम भारत के पास है जबकि परमाणु ऊर्जा से मात्र 2% बिजली ही भारत देश में बनाई जाती है। जबकि दूसरे देशों जैसे अमेरिका में 21% जापान में 35% फ्रांस में 75% बिजली परमाणु ऊर्जा से बनाई जाती है। भारत में बंद होते कोयले का विकल्प परमाणु ऊर्जा का समय रहते एक सकारात्मक माहौल बनाना जरूरी है इसके लिए सूरत शहर में जनजागृति के कार्यक्रम किए जाएंगे सभी पदाधिकारियों व अध्यक्ष महोदय ने परमाणु सहेली द्वारा चलाए जा रहे इन कार्यक्रमों की सराहना की व सूरत के लिए बहुत जरूरी बताया व सभी ने परमाणु सहेली के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों में सभी प्रकार का सहयोग देने का वादा किया व प्रतिज्ञा ली की जब भी यह योजना हमारे क्षेत्र में या भारत में कहीं भी आएंगी हम इन योजनाओ का पूरी तरह से समर्थन करेंगे। आज की मीटिंग में 12 जून रविवार को अहमदाबाद में होने वाली गुजरात प्रदेश अग्रवाल सम्मेलन की कार्यकारिणी की मीटिंग एवं अगस्त में वैश्य अचीवरस सम्मान समारोह के आयोजन के बारे में भी चर्चा हुई। कार्यक्रम में श्री विनोद अग्रवाल, राम करण बाजारी, पुरुषोत्तम अग्रवाल, गोकुल बजाज, भवानी शंकर जालान बजरंग अग्रवाल लैंडमार्क ओमप्रकाश सोनथलिया चिरंजी लाल अग्रवाल , सीतेश बंसल एवं गुजरात प्रदेश अग्रवाल सम्मेलन के अन्य पदाधिकारी तथा पुरुषोत्तम अग्रवाल महामंत्री गुजरात प्रदेश अग्रवाल सम्मेलन उपस्थित रहे।

Tags: