
सूरत : 21 साल पहले क्रूरतापूर्ण ढंग से शख्स की हत्या करने वाले भगोड़े आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया
By Loktej
On
शख्स की हत्या करने के बाद आरोपी ने सह-आरोपियों के साथ मिलकर उसका सिर धड़ से अलग करके फेंक दिया था
कहते हैं कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं। सूरत पुलिस ने यह कहावत को सही चरितार्थ कर दिया है। ऐसा इसलिए कि 21 साल पहले सूरत में हुई एक क्रूरतापूर्ण हत्या के आरोपी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी सूरत पुलिस के उस अभियान का नतीजा है जिसमें भूतकाल में हुए जघन्य अपराधों के वांच्छितों को खोजने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सूरत की सचिन जीआईडीसी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर के पांडेसरा इलाके में 21 वर्ष पुराने हत्या के एक मामले का आरोपी जय राम उर्फ जय बेहेरा शिवाजी सोसाइटी के कोने पर रहता है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा और 42 वर्षीय जय को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद जय ने 2001 में एक शख्स की बेरहमी से हत्या करना कबूल कर लिया।
एक रिपोर्ट के अनुसार इस हत्याकांड के सह-आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन जय 21 सालों से भागता फिर रहा था। वह अलग-अलग शहरों में नाम बदलकर रहता था। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी और उसके अन्य आरोपियों ने मिलकर पीड़ित शख्स को पहले तो बुरी तरह पीट कर अधमरा कर दिया था। उसके बाद आरोपियों ने कुल्हाड़ी जैसे हथियार से उस पर वार करके उसको मौत के घाट उतार दिया था। इस कांड के आरोपियों में सीमांचल डकवा, शिवराम दलइना, सुरेश पात्रा और शंकर बेहेरा शामिल थे। मामले में आरोपियों ने शख्स की हत्या करके उसका सिर धड़ से अलग कर फैंक दिया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई शुरू की है।
Tags: