
सूरत : मौके पर पहुंचे कोन्स्टेबल पर दो युवकों ने किया हमला , महिला फरार
By Loktej
On
सैयदपुरा पंपिंग स्टेशन के पास मंडप को ट्रक भीड जाने से चालक के साथ झगडा होने पर पुलिस कोन्स्टेबल स्थल पर पहुंचा था
झगडा सूनकर स्थल पर पहुचे कोन्स्टेबल को ही पीट दिया
सैयदपुरा पंपिंग स्टेशन के पास रात्रि के दौरान मंडप में एक ट्रक भीड जाने से लोगों ने चालक से झगड़ा कर तोड़फोड़ की सूचना मिलने पर सर्विलांस स्टाफ के कार्यालय में मौजूद एक आरक्षक वहां पहुंचे तो झगडा करनेवालों ने पुलिस कोन्स्टेबल पर ही हमला कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार लालगेट थाने में सर्विलांस स्टाफ पर तैनात कांस्टेबल घनश्याम सिंह वनराजसिंह परमार (उम्र 28) बीती रात सैयदपुरा पंपिंग स्टेशन के पास अपने कार्यालय में मौजूद थे। जब उन्होंने करीब 10.30 बजे झगड़ा सुना तो वहां पहुंचे । शादी के मंडप से गुजरते हुए ट्रक (नंबर आरजे-01-जीबी-9631) का पिछला हिस्सा मंडप से बंधे पाइप को छूकर ट्रक के अंदर चढ़ गया। इस घटना के बाद मंडप में मौजुद लोगों ने ट्रक चालक के साथ मारपीट करने लगे थे और शोर शराबा कर रहे थे । ट्रक चालक सतपाल स्वरुपसिंग राजपुत को जाहीद उर्फ जाऊ इस्माईल शेख ( निवासीअनछुड़ा मोहल्ला, होडी बंगला, लालगेट, सूरत) और एक अजनबी ने मारपीट की और ट्रक की बाईं ओर की विंडशील्ड को तोड़ दिया और ट्रक की हेडलाइट्स पर पत्थर फेंककर ड्राइवर साइड को क्षतिग्रस्त कर दिया।
झगडे की आवाज सूनकर स्थल पर पहुंचे कोन्स्टेबल घनश्याम सिंह ने जब अपनी पहचान दी तो उन दोनों ने उस पर हमला कर दिया, कोन्स्टेबल की कमीज का कॉलर पकड़ लिया, कमीज खींच ली तथा कमीज के बटन तोड़कर घूंसा मार दिया। वहां पहुंचकर जाहिद की मां शाहिदाबीवी ने घनश्याम सिंह का बायां हाथ पर काट दिया था। घनश्याम सिंह ने लालगेट थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करने के लिए कदम उठाए हैं।
Tags: