सूरत : रक्तदान शिविर से शुरू हुआ परशुराम जन्मोत्सव सप्ताह, सोमवार को होगी गौ सेवा

सूरत : रक्तदान शिविर से शुरू हुआ परशुराम जन्मोत्सव सप्ताह, सोमवार को होगी गौ सेवा

विप्र फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर रविवार को देश भर में 15277 युनिट रक्तदान का रच गया इतिहास

भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव एवं विप्र फाउंडेशन के 13 वें स्थापना दिवस पर सूरत महानगर में आयोजित चार रक्तदान शिविर  सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।  कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक संगीताबेन पाटील, विधायक ईश्वर भाई परमार, किशोर बिंदल महामंत्री सूरत शहर भाजपा, बारडोली,ब्राह्मण समाज ट्रस्ट  की उपाध्यक्षा यामिनी उपाध्याय एवं पारीक समाज के गणमान्य लोगों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
 रक्तदान शिविर में पारीक विकास ट्रस्ट एवं नागदा ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित शिविर में 89 यूनिट,  राजपुरोहित युवा फाउंडेशन एवं मारवाड़ गौड़ ब्राह्मण संस्था द्वारा आयोजित शिविर में 65 यूनिट, नेचरवेली परिवार सर्व समाज द्वारा आयोजित शिविर में 82 यूनिट, विप्र भवन में खांडल विप्र समाज ,दाधीच समाज ,एवं सेवग समाज द्वारा आयोजित शिविर में 105 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। विप्र फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर रविवार को देश भर में 15277 युनिट रक्तदान का इतिहास रचा गया। सभी कार्यकर्ताओं, सहयोगियों को बधाई। 
रक्तदान के साथ साथ मुफ़्त चिकित्सा शिविर का आयोजन भी रखा गया जिसमें यूनिटी हॉस्पिटल के डॉ.अमित पटेल, डॉ.नंदन रॉय, डॉ.निकुंज मोदी, डॉ.मिलन जियानी, डॉ.शैलेश भयानी ने अपनी सेवाएं दी, जिसमें 157 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया तथा 15 लोगों ने माँ कार्ड बनवाने के लिए अपने आवेदन जमा किये।
 इस रक्तदान महोत्सव में  रमेश जी पारीक  को 103वीं वार रक्तदान करने पर विधायक द्वारा स्मृति चिन्ह देकर समानित किया गया। इस रक्तदान महोत्सव  में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के नंदकिशोर शर्मा, सूरत ब्राह्मण समाज ट्रस्ट के महामंत्री विजय शुक्ला, एडवोकेट विनय शुक्ला, छोटू पांडे, मनीष तिवारी, अजीत मिश्रा, अमृत लाल शर्मा, विक्रम सिंह शेखावत अध्यक्ष श्री राजस्थान युवा संघ सूरत,  महेंद्र अग्रवाल प्रमुख भाजपा वार्ड  नं 18 एवं सभी पदाधिकारी अमिता बहन पटेल स्टेंडिग कमिटी सदस्य,   राजस्थान जाट समाज के सचिव  उमेशजी, ब्राह्मण समाज के गिरीश भाई त्रिवेदी, जतिन त्रिवेदी, अशोक व्यास,  राजेश शर्मा सहित विप्र फ़ाउंडेशन पदाधिकारियों सहित समाज  के सभी गणमान्य बंधुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
Tags: