सूरत : पांच साल पहले बस स्टेंड उतरी युवती को बहला कर रूम में ले जा दोस्त के साथ मिल गंदा काम कर हत्या का प्रयास किया था, हुई 20 साल की कैद
By Loktej
On
अहमदाबाद से सूरत आई महिला रात के समय बस स्टॉप पर बैठी थी, दोनों आरोपियों ने बहला-फुसला कर किया दुष्कर्म
एक दुष्कर्म के मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पांच साल पहले लीनियर बस स्टेशन पर एक बीमार महिला के साथ रेप करने वाले दो आरोपियों छोटूराम कुशवाह और रामुसिंह राजपूत को 20-20 साल की सजा सुनाई। साथ ही 20 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया हैं। अदालत ने पीड़िता को पांच लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देने का भी आदेश दिया।घटना में महिला को तबेले के पास ले जाकर दोनों आरोपियों ने सृष्टि विरुद्ध कृत किया।
जानकारी के अनुसार पीड़िता अहमदाबाद से सूरत आई थी और बस स्टॉप के पास बैठी थी तभी आरोपी उसके पास पहुंचे और पूछा कि कहां जाना है। जब महिला को चक्कर आ रहा हैं ऐसा विश्वास दिलाकर महिला को अपने साथ तबेले के पास एक एक खाली जगह पर ले गए। इसके बाद दोनों आरोपियों ने महिला से बलात्कार किया और बाद में महिला की हत्या करने के उद्देश्य से उसे 7-8 पैरासिटामोल टैबलेट के साथ-साथ अन्य गोलियां भी दीं। हालांकि महिला को उल्टी हो जाने से वो बच गई पर उसकी स्थिति नाजुक थी। इसके बाद दोनों आरोपी महिला को स्मीमेर अस्पताल के पास छोड़कर फरार हो गए।
अस्पताल में सामान्य हालत में आने के बाद महिला द्वारा पुलिस के समक्ष वर्णित तथ्यों और स्मीमेर अस्पताल के सीसीटीवी के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कोर्ट में मामले की सुनवाई कर रहे एपीपी उमेश पाटिल की दलीलों के आधार पर कोर्ट ने आरोपी को 20 साल कैद की सजा सुनाई।
Tags: