सूरत : आपकी 'हां' शहर को स्वच्छता में नंबर वन बना देगी

सूरत स्वच्छता में नंबर वन बनने के प्रयास , सिटीजन फीडबैक में अपनी राय देने में सूरतवासी अभी पिछड़ रहे हैं l

स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत नागरिकों का फीडबैक लेने के लिए नगर निगम कड़ी मेहनत कर रहा है
देश में नंबर एक स्मार्ट सिटी के रूप में जाना जाने वाला सूरत शहर स्वच्छता के मामले में दूसरे नंबर पर है। नगर निगम ने स्मार्ट सिटी की तरह नंबर वन बनने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। शहर में साफ-सफाई  तथा स्वच्छता के मुद्दे पर नगर निगम की कड़ी मेहनत के साथ शहर वासियों का अभिप्राय  भी अत्यंत महत्वपूर्ण होता है l  सूरत शहर के अलावा अन्य दूसरे शहरों में रहने वाले स्थानीय लोगों ने  नागरिकों ने बढ़-चढ़कर अपने शहर के सिटीजन फीडबैक के लिए अपनी राय स्वच्छ भारत मिशन की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड की हैl
सिटीजन फीडबैक में अपनी राय देने में सूरतवासी अभी पिछड़ रहे हैं l देश के अन्य शहरों के मुकाबले सूरत शहर के नागरिक सिटीजन फीडबैक देने में उदासीन नजर आ रहे हैं l जिसके कारण सूरत शहर की सफाई और स्वच्छता में सुधार होने के बावजूद नागरिकों का सिटीजन फीडबैक नहीं देने के कारण सूरत राष्ट्रीय स्तर पर अन्य शहरों के मुकाबले कम अंक अर्जित कर सकता है l स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सिटीजन फीडबैक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।  सिटीजन फीडबैक देने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2022 है l अंतिम चार-पांच दिनों में अधिकतम फीडबैक प्राप्त करने के लिए सूरत नगर निगम ने जोन के हिसाब से टीम बनाकर लोगों को सिटीजन फीडबैक देने के लिए जागृति अभियान शुरू किया हैl 
सूरत महानगर पालिका आयुक्त बनसा निधि पानी ने सर वासियों को सिटीजन फीडबैक के लिए जागृत करते हुए कहा है कि आपकी हा से बनेगा सूरत स्वच्छता में नंबर वन l 
नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत विभिन्न 5 तरीके से सिटीजन फीडबैक लिया जा रहा है आगामी चार पांच दिनों तक सूरत वासियों से अधिकतम फीडबैक मिलेगा ऐसी उम्मीद पालिका आयुक्त ने जताई है l अभी तक सूरत शहर से मात्र
47000 लोगों ने सफाई को लेकर अपनी राय रखी है जबकी मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से 1.31 लाख लोगों ने फीडबैक दिया गया है।  सूरत मनपा आयुक्त पाणि ने कहा जागरूक नागरिक सूरत को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन पोर्टल, पालिका के स्वच्छ भरत मिशन पोर्टल, स्वच्छता ऐप, 1969 हेल्पलाइन नंबर ,माई गव वेबसाइट के माध्यम से  नागरिक प्रतिक्रिया प्राप्त  की जा रही है।  अधिकतम फीडबैक प्राप्त करने के लिए निगम शहरवासियों से फीडबैक प्राप्त करने की उम्मीद कर रहा है। सूरत वासियों की एक हा सूरत को स्वच्छता में नंबर वन बना सकती है l
Tags: