
सूरत : रेस्तरां की आड़ में चलने वाला ‘कपल बॉक्स’ पकड़ाया, जानें पूरी हकीकत
By Loktej
On
शहर के वेसु इलाके में धड़ल्ले से चल रहे कपल बॉक्स पर पुलिस ने छापा मारा है। शहर के वेसु इलाके में की एंड का रेस्तरां की आड़ में चल रहे कपल बॉक्स को पुलिस ने छापा मार कर बंद करवाया है, यहाँ पुलिस को 10 कपलबॉक्स मिल आए थे। पुलिस ने फिलहाल रेस्तरां मालिक अभिषेक गोस्वामी को हिरासत में ले लिया है और उम्र पुलिस द्वरा आगे की कार्यवाही की जा रही है।
इसके पहले भी कई पुलिस द्वारा कई कपलबॉक्स बंद करवाए गए है। पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर छापा मार कर इस तरह के कपल बॉक्स को बंद करवाया गया है। आम जनता भी जल्द से जल्द सभी कपल बॉक्स को बंद करने की मांग के साथ आगे आ रही है। हालांकि इस बीच रेस्तरां की आड़ में चल रहे कपल बॉक्स का भी पुलिस ने पर्दा फ़ाश किया है।
बता दें कि इस तरह के कपल बॉक्स में दो लोगों कि बैठने की व्यवस्था होती है। इन विशेष रूम से बनाए गए रूमों के अंदर काफी कम रोशनी होती है और आसपास आवाज ना सुनाई दे इसके लिए लगातार तेज आवाज में गाने बजते रहते है।