सूरत : कोरोनाकाल के बाद आरटीओ की आय में हुआ है जोरदार इजाफा

सूरत : कोरोनाकाल के बाद आरटीओ की आय में हुआ है जोरदार इजाफा

कोरोना काल में रुके पड़े काम के बाद अब हर कोई अपना काम पूर्ण करवाने के लिए आरटीओ आ रहा

कोरोना काल के दौरान आरटीओ से जुड़े कई काम रुके पड़े हुए थे। ड्राइविंग लायसंस से लेकर गाड़ी के रजिस्ट्रेशन फीस और पसंदीदा नंबर सहित की आय से सूरत आरटीओ की तिजोरी छलक़ने लगी है। साल 2021-22 में सूरत आरटीओ को 300 करोड़ की कमाई हुई है। जिसमें ड्राइविंग लायसंस रिन्यू करवाने के लिए  तथा डुप्लीकेट लायसंस की फीस के 12.57 करोड़ रुपये और ट्राफिक के नियम तोड़ने के बदले सूरत की प्रजा ने 3.41 करोड़ का दंड भरा है। इसके अलावा नई गाड़ी के रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 42.50 करोड़ रुपये खर्च किए है।
आरटीओ द्वारा सबसे अधिक आय टैक्स द्वारा वसूल की गई है। बस, ट्रक सहित भारी गाड़ियों पर लिए जाने वाले वार्षिक टैक्स के जरिये इस साल आरटीओ को 176.83 करोड़ की आय हुई थी। इसके अलावा जप्त की गई गाड़ियों के जरिये आरटीओ द्वारा 68.85 करोड़ वसूल किए गए थे। इसके अलावा सूरत में पसंद के नंबर खरीदने के लिए सबसे अधिक रुपये खर्च करने के मामले में भी सूरत आरटीओ सबसे आगे रहा है। हालांकि पहले के मुक़ाबले अब यह क्रेज कम हो रहा है, फिर भी इस साल आरटीओ को 9.97 करोड़ की आय पसंदीदा नंबर खरीदने वाले ग्राहकों के कारण हुई है। 
Tags: Gujarat