
सूरत : जानिए फिल्म देखने गए आम आदमी पार्टी के पार्षद की का कार के काच तोड़कर तस्कर क्या ले गए
By Loktej
On
निगम से आवंटित लैपटॉप की छूये बिना ही चले गए चोर, घोटाले में लिप्त लोगों पर रेकी करवाकर चोरी करवाने का शक
अडाजन में स्टार बाजार के सामने बने ओवर ब्रिज के नीचे चोरों ने सूरत शहर के वार्ड नंबर 3 के आम आदमी पार्टी के पार्षद की कार का शीशा तोड़कर रिंग रोड स्थित एसटीएम कपड़ा बाजार व निगम की मौजूदगी के जरूरी दस्तावेज चुरा लिए। चोरों द्वारा जो रकम चुराई गई है उसकी अनुमानित वैल्यू अभी करीब 100 करोड़ रुपये की लगाई गई है।
सूरत शहर के वार्ड नंबर 3 के पार्षद कनू नागजी अपने मित्रों के साथ अड़ाजन स्थित स्टार बाजार थियेटर में फिल्म देखने के लिए आए थे। जिस दौरान उन्होंने अपनी होंडा आमेज कार स्टार बाजार के सामने स्थित ओवर ब्रिज के नीचे पार्क की थी। रात के आठ बजे जब कनू गेड़ीया फिल्म देखकर वापिस आए तो उनके गाड़ी का काच टूटा हुआ था। जब उन्होंने जांच की तो उसमें से कनू के सूरत कॉर्पोरेशन का आइकार्ड, पर्सनल लेटर पेड़ की बुक, निगम के अधिकारियों के साथ हुये संदेश व्यवहार की नकल और विभिन्न शिकायत की नकल तथा रिंगरोड स्थित एसटीएम टेक्सटाइल मार्केट में हुये घोटाले के महत्व के डॉक्यूमेंट्स और कॉर्पोरेशन के तकरीबन 1000 करोड़ के घोटाले के डोक्यूमेंट्स की जेरोक्ष वाली बैग भी गायब थी।
चोरी की इस घटना का चलते कनू गेड़ीय ने पुलिस कंट्रोल रम में फोन किया था। जिसके चलते वह पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची थी। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को ढूँढने का प्रयास शुरू किया गया है।
Tags: Gujarat