सूरत : महाराष्ट्र के बीड जिले में हत्या कर सूरत से भागे तीनों आरोपी गिरफ्तार

सूरत : महाराष्ट्र के बीड जिले में हत्या कर सूरत से भागे तीनों आरोपी गिरफ्तार

समझौता कर धमकी देने पर हत्या करने की बात कबूल की

सूरत पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने महाराष्ट्र के बीड जिले में हत्या कर सूरत भागकर आये तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  सूरत क्राइम ब्रांच की टीम ने डुमस इलाके से तीनों आरोपियों को पकड़कर महाराष्ट्र पुलिस को सौंप दिया है। महाराष्ट्र राज्य के बीड जिला के वैराग पुलिस स्टेशन में 4 अप्रैल को तकरीबन 4 बजे विट्ठल कामले की सोलापुर रोड स्थित चप्पल की दुकान में हरि मोहन केकड़े और उसके सहयोगियों जुबेर शेख मिथुन साल्वे और अकील शेख को सोने का ब्रेसलेट बेचने को दिया था। ब्रेसलेट बेचकर हरि मोहन ने रुपये नहीं दिये और न ही ब्रेसलेट लौटाया। जिससे उनके बीच झगड़ा हुआ था। झगड़ा में मृतक सचिन महादेव पवार नामक व्यक्ति समाधान तो करा दिया, लेकिन धमकी दी कि तुम्हारे गिराह का नाम पुलिस में बताकर भांडा फोड़ दूंगा।  
अदावट रख हरि केकड़े के कहने के मुताबिक जुबेर शेख, मिथुन साल्वे और अकील शेख ने दुकान में मृतक सचिन महादेव पवार पर लकड़ी के डंडे और धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद शिकायर्ता की ड्रीम योगा होन्डा मोटरसाइकिल (कीमत-15 हजार) लेकर भाग जाने की शिकायत  बीड जिले का वैराग थाने में दर्ज कराई गई। इस घटना में  मौके पर ही हरि मोहन केकड़े को पकड़ लिया गया और जुबेर शेख, मिथुन साल्वे और अकील शेख फरार हो गए। तीनों आरोपियों ने वारदात को अंजाम देकर गुजरात (सूरत) भाग आये। जानकारी होने पर वैराग पुलिस की टीम सूरत आई और सूरत पुलिस से मदद मांगी। जिससे क्राइम ब्रांच की टीम ने तीनों आरोपियों को डुमस क्षेत्र से गिरफ्तार कर बीड जिला के वैराग थाने के पुलिस को सौंप दिया। 
Tags: