सूरत : स्वामीनारायण गुरुकुल में चैत्र नवरात्रि में साधना, आराधना और उपासना का संगम

सूरत :  स्वामीनारायण गुरुकुल में चैत्र नवरात्रि में साधना, आराधना और उपासना का संगम

गुरुकुल परिवार के 11 हजार हरिभक्त भगवान स्वामीनारायण की करते हैं आराधना

हाल में चैत्री नवरात्र‌ि चल रही है। चैत्र नवरात्रि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। वेड रोड स्थित गुरुकुल में चैत्र नवरात्रि में हरिभक्तों द्वारा साधना, आराधना एवं उपासना किया जा रहा है। प्रभु स्वामी ने कहा  कि चैत्री नवरात्रि में गुरुकुल परिवार के 11 हजार सदस्यों के अधिक हरिभक्त भगवान स्वामीनारायण की आराधना कर रहे हैं। चैत्री नवरात्र के प्रारंभ में सूरत गुरुकुल के महंत स्वामी धर्मवल्लभदासजी स्वामी ने भक्तों को व्रत दीक्षा दी।  प्रभु स्वामी आदि संतों ने माथे में तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया। महिला विभाग में व्रतधारी बहनों को साध्वी साख्ययोगी महिलाओं ने आशीर्वाद दिया।  
प्रभु स्वामी आदि संतों ने माथे में तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया

साधना और आराधना की बात करते हुए प्रभु स्वामी ने कहा कि 4800 भक्त एक समय भोजन करते हैं। 3700 भक्त फलाहार करते हैं। जबिक 1700 भक्त फल के रस से सजला का व्रत कर रहे हैं. जबकि नौ दिनों तक रोजाना सिर्फ तीन कोलिया लेकर 700 युवक-युवती और साधु-संत हरि चंद्रयान कर रहे हैं। इसके अलावा 7300 घरों में भगवान को झूला झूलाकर कीर्तन, भक्ति व पूजा-अर्चना की जा रही है। इसका लाभ लेने के लिए सूरत के अलावा गांव के बाहर से भी श्रद्धालु आएंगे।
Tags: