सूरत महानगर पालिका शहर की सुंदरता बढ़ाने में लगी हुई और आपने पान-तंबाकू की पिचकारी मारी तो अब खैर नहीं!

सूरत महानगर पालिका शहर की सुंदरता बढ़ाने में लगी हुई और आपने पान-तंबाकू की पिचकारी मारी तो अब खैर नहीं!

विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा के जरिये पान-तंबाकू की पिचकारी मारने वाले लोगों के खिलाफ उठाए जाएँगे कड़े कदम

सूरत शहर लगातार स्वच्छता सर्वेक्षण में शीर्ष के शहरों में आता रहा है। शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिए निगम द्वारा लगातार काम किया जा रहा है, जिससे की 'स्वच्छ सूरत, सुंदर सूरत' का शीर्षक यथार्थ साबित हो सके। निगम द्वारा जहां सिटी ब्यूटिफिकेशन का काम ज़ोरों शोरों पर किया जा रहा है, ऐसे में सूरत की सुंदरता में ऐसे लोग विघ्न बन रहे है जो लगातार सड़कों पर पान और गुटखा खाकर उसकी पिचकारी मारते रहते है। ऐसे लोगों के खिलाफ आने वाले दिनों में निगम द्वारा कड़े कदम उठाए जाने वाले है। स्वच्छता सर्वेक्षण में दूसरे स्थान से पहले स्थान पर आने के लिए सूरत महानगरपालिका द्वारा कड़े प्रयास किए जा रहे है। निगम की संपत्तियों पर चित्रकारी के साथ अब विभिन्न सोसायटी की दीवालों पर भी पेंटिंग को प्रोत्साहन देकर निगम द्वारा सूरत को स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले स्थान पर लाने के लिए कोशिश की जा रही है। हालांकि इन तसवीरों की सुंदरता भी पान और तंबाकू खाकर पिचकारी मारने वाले शख्सों द्वारा बिगड़ जा रही है।
निगम के पास कई ऐसी शिकायतें आई है, जिसमें विभिन्न शख्सों द्वारा निगम की संपत्ति पर बनाई गई पेंटिंग्स पर पान और तंबाकू की पिचकारी मार रहे है। ऐसे में अब निगम द्वारा ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी की सहायता लेने का निर्णय लिया गया है। आने वाले दिनों में ऐसे लोगों को सीसीटीवी फुटेज के द्वारा पकड़ कर उनसे कडा दंड वसूल किया जाएगा।
Tags: Gujarat