विश्व मे पहली बार अनोखा मैराथन, रामनवमी के शुभ अवसर पर KIDS MARATHON Ramathon का आयोजन

विश्व मे पहली बार अनोखा मैराथन, रामनवमी के शुभ अवसर पर KIDS MARATHON Ramathon का आयोजन

मोबाइल एडिक्शन क्लिनिक के राजेश माहेश्वरी ने बताया कि कोरोना के बाद बच्चों ने खुद को मोबाइल तक सीमित कर दिया है। बच्चों ने कुछ इंच के मोबाइल को ही प्ले ग्राउंड समझ लिया है। उन्हें वास्तिवक ग्राउंड पर लाने हेतु प्रोत्साहित करना होगा

रामनवमी के शुभ अवसर पर KIDS MARATHON Ramathon का राम पथ की ओर आयोजन हो रहा है। पहली बार ये बच्चों की मैराथन अन्य मैराथन से अलग होगी। क्योंकि आज की जनरेशन को महान भारतीय संस्कृति की तरफ ध्यान खिंचेगी। आयोजक इंटरनेशनल चिल्ड्रन फोरम संस्थापिका भाविका माहेश्वरी ने बताया कि ग्राउंड में भगवान राम के बाल रूप के संदेश भी रहेंगे, ताकि बच्चें उनसे प्रेरणा ले सके। मोबाइल एडिक्शन क्लिनिक के राजेश माहेश्वरी ने बताया कि कोरोना के बाद बच्चों ने खुद को मोबाइल तक सीमित कर दिया है। बच्चों ने कुछ इंच के मोबाइल को ही प्ले ग्राउंड समझ लिया है। उन्हें वास्तिवक ग्राउंड पर लाने हेतु प्रोत्साहित करना होगा
मुख्य प्रायोजक यंग इंडियन सूरत चेयर पर्सन CA. लवकुश सोमानी ने बताया कि यंग इंडियन नेशन बिल्डिंग के कार्यो में देश के 57 शहरों में सेवा दे रहा है| बच्चों को मनोरंजन के साथ रोचक एक्टिविटी से जोड़ भविष्य के अच्छे नागरिक बनाने का ये प्रयास है। इस आयोजन में रेनबो क्लब रिसोर्ट, सूरत प्री स्कूल एसोसिएशन, LP savani, ड्रीम हाई स्कूल, स्कॉलर इंग्लिश अकादमी, ग्लैमर, सरप्राइज वाला प्राइमैक्स सहित काफी संस्थाओं का सहयोग मिल रहा है।
प्रोग्राम के दौरान काफी अग्रणी इस कार्यक्रम के साक्षी बनेगे। मैराथन में 11 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकेंगे। सेफ्टी को देखते हुए ग्राउंड में 200 एवं 400 मीटर की दौड़ रहेगी। बच्चें महान भारतीय संस्कृति को जानने साथ ही इसके अलावा ग्राउंड पर बहुत सारी मनोरंजन एक्टिविटी भी होगी। सिटीपल्स वेसु मगदल्ला के पास रैंबो क्लब ग्राउंड पर ये कार्यक्रम रहेगा। हर बच्चे को इस यूनिक मैराथन की टी शर्ट, मैडल,सर्टिफिकेट, नाश्ता, बिब, पुस्तक आज के बच्चे कल का भविष्य भी
 दी जाएगी
Tags: Gujarat