सूरत : भेस्तान में मनपा की शोपिंग सेन्टर में सरकारी अनाज के संग्रह की शिकायत

रेशनिंग की दुकान में बांटे जोने वाले सरकारी अनाज का संग्रह करने की शिकायत पर हुई कार्यवाही

सूरत महानगरपालिका के अधिकारियों को मिली शिकायत के बाद स्थल मुलाकात में हुआ पर्दाफाश 
 सूरत महानगरपालिका की मालिकी के भेस्तान क्षेत्र में शोपिंग सेन्टर की दुकान में सरकारी अनाज का अवैध रूप से संग्रह किए जाने कि शिकायत मिलने पर पालिका ने कार्यवाही की और इस मामले में पुलिस तथा जिला आपूर्ति विभाग को सूचित किया। 
सूरत महानगरपालिका के उधना जोन अंतर्गत टीपी. स्कीम नं. 47 भेस्तान फाईनल प्लोट नं. 70 में मनपा ने शोपिंग कोम्पलेक्ष बनाया है। उधना जोन के कार्यपालक इंजिनियर तथा एडीशनल सिटी इंजिनियर को शिकायत मिली थी की शोपिंग सेन्टर के अंदर दुकानों में अवैध रूप से कब्जा करके सरकारी अनाज का संग्रह किया जा रहा है। शिकायत के आधार पर उधना जोन की टीम ने सोमवार को स्थल पर जाकर जांच करने पर पाया गया कि दुकान का अभी अलोटमेन्ट नही हुआ है। सूरत महानगरपालिका के शोपिंग सेन्टर में दुकान नं. 37,38 और 39 में अवैध रूप से प्रवेश करके अनाज का संग्रह किया गया था। दुकानों में गेहु, चावल तथा नमक की 300 बोरी का जत्था जब्त किया गया। उधना जोन के अधिकारियों ने इस मामले की उधना पुलिस को सूचना दी है। सरकारी अनाज का जत्था मनपा की दुकानों किसने और क्यों रखा है उसकी जांच होगी। 
Tags: