सूरत : हजीरा -गोठान रेल लाईन के लिए जमीन संपादन के विरोध में किसानों की बैठक
By Loktej
On
गुजरात सरकार नई रेल लाईन के नाम पर किसानों की जमीन संपादन के विरोध में किसान समाज द्वारा ११ मार्च को विशाल रैली का आयोजन
11 मार्च को असरग्रस्त किसानों द्वारा रैली की आयोजन
सूरत हजीरा-गोठान रेल लाइन के विरोध में प्रभावित किसानों द्वारा गुजरात किसान समाज के तत्वावधान में आंदोलन करने का ऐलान किया गया है। इसके तहत आज 06/03/2022 को प्रभावित किसानों के साथ भेंसान, मलागामा और इच्छापुर गांव में बैठक की गयी।
सूरत जिला पंचायत के पूर्व सदस्य एवं सहकारी अग्रणी दर्शन नायक ने जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा सरकार निजी उद्योगों के लाभ में हजीरा से नई रेल लाईन बिछाने जमीन संपादीत करने जा रही है। चोर्यासी और ओलपाड तहसिल के गांवों के किसान असरग्रस्त होने वाले है। इससे पूर्व किसानों ने विभिन्न योजनाओं के लिए अपनी जमीन दी थी। हजीरा के उद्योगों के लिए पहले से एक रेल लाईन बिछाई हुई है तब दुसरी रेल लाईन बिछाने के नाम पर किसानों से सरकार जमीन हडपना चाहती है। असरग्रस्त किसानों की हररोज अलग अलग गांवों में बैठक की जा रही है। रविवार को भेंसाना, मालागामा और इच्छापुर गांव में आयोजित बैठक में प्रभावित किसानों ने 11/03/2022 को होने वाली रैली में बड़ी संख्या में भाग लेने का आश्वासन दिया। और मलागामा गांव में जब क्रिभको कंपनी द्वारा रेलवे लाइन बिछाई गई तो 13000/- रुपये प्रति एकड़ की एक छोटी राशि मुआवजे के रूप में दी गई। जिनकी जमीन गई तब आश्रितों को नौकरी देने की बात की थी लेकिन आज तक जमीन गंवाने वाले आश्रितों को नौकरी नही दी। इस मिटींग में किसान नेता दर्शनभाई नायक, सूरत जिला किसान समाज के अध्यक्ष परिमल भाई पटेल और प्रभावित किसान मौजूद थे।
Tags: