
सूरत : शहर -जिले में कोरोना के नए केस अब सिंगल डिजिट में , 07 मरीज हुए डिस्चार्ज
By Loktej
On
शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार घट रही है, शुक्रवार को नए माज्ञ ५ मरीज
अब तक कुल संक्रमित 204974 स्वस्थ हुए 202681
शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या पिछले कई दिनों से लगातार घट रही है। शहर-जिले में गुरूवार को दस से भी कम 05 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 07 मरीज डिस्चार्ज हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 2,04,974 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। गुरूवार को कोरोना से जिले में एक भी मरीज की मौत नही हुई। इस के साथ अब तक शहर जिले में कुल 2238 की मौत हुई और 202681 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
शहर में गुरूवार को नए 02 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,62,168 हुई। गुरूवार को शहर में कोरोना से एक भी मरीज की चिकित्सा के दौरान मौत नही हुई। अभी तक शहर में कोरोना से 1681 मरीजों को मौत हो चुंकी है। आज शहर से 04 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए, अब तक शहर में से 1,60,460 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। गुरूवार को नए कोरोना संक्रमित मरीज में सेन्ट्रल जोन से 00, वराछा-ए जोन से 00, वराछा-बी जोन से 00, रांदेर जोन से 01, कतारगाम जोन से 01, लिंबायत जोन से 00, उधना ए जोन से 00, उधना बी जोन से 00 , अठवा जोन से 00 नए मरीजों का समावेश है।
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सेन्ट्रल जोन में 13014, वराछा-ए जोन में 16135, वराछा बी जोन में 14109, रांदेर जोन में 33542, कतारगाम जोन में 21422, लिंबायत जोन में 14962, उधना ए जोन में 14001, और उधना बी जोन में 1137 कोरोना संक्रमित मरीज है, अठवा जोन में 33846 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 1681 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 557 लोगों की मौत हुई है। शहर- जिले में सरकारी निजी अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन में 55 लोग कोरोना के एक्टीव मरीज है। कोरोना संक्रमण में वृध्दि के साथ सिविल में 03 और स्मीमेर अस्पताल में 02 सहित शहर अलग अलग अस्पताल में कोरोना के कुल 07 मरीज चिकित्सा ले रहे है।
Tags: