सूरत : बिटिया को आइसक्रीम खिलाते वक्त दुकान से घर पर की नजर तो लाइट चालू दिखी और भाईसाब का माथा ठिनका.....

सूरत : बिटिया को आइसक्रीम खिलाते वक्त दुकान से घर पर की नजर तो लाइट चालू दिखी और भाईसाब का माथा ठिनका.....

शहर में पिछले कई समय से चोरी की कई घटनाएँ सामने आ रही है। ऐसे में चोरी की एक और घटना शहर से सामने आई है। जिसमें घर की लाइट चालू दिखने पर चोरी की पूरी घटना का पर्दाफ़ाश हुआ था। 
विस्तृत जानकारी के अनुसार, शहर के आनंद महल रोड पर जय कोम्प्लेक्ष में रहने वाले और स्वास्थय बीमा कंपनी के सेल्स मैनेजर के तौर पर काम करने वाले मोहित पारेख परिवार के साथ शाम को साढ़े सात बजे के करीब अपने रिश्तेदार के यहाँ खाने पर गए थे। वहाँ से खाना खाकर वह घर पर आए थे। हालांकि घर के बाहर की दुकान पर ही बच्चों ने आइसक्रीम की जिद की। जिसके चलते मोहित वहाँ रुक गए। 
दुकान पर खड़े-खड़े उन्होंने अपने फ्लेट की और देखा तो उन्हें लाइट चालू दिखाई दी। जिसके चलते उन्हें यह बात कुछ शंकित लगी। मोहित तुरंत ही अपने फ्लेट की और भागे तो उन्हें पड़ोस में ही रहने वाली दो लड़कियां दिखाई दी। इसके बाद जब वह अपने फ्लेट की और दौड़ा तो उन लड़कियों की माता किरणबेन तेजी से उनके घर की और से आते दिखाई दिये। मोहित तुरंत ही अपने घर में घुसे तो उन्होंने देखा कि घर में सब कुछ बिखरा हुआ पड़ा था। 
इसके चलते मोहित ने अपार्टमेंट के सीसीटीवी की मदद से फुटेज देखें तो उसमें दिखाई दिया कि किरणबेन नकली चाभी की सहायता से दरवाजा खोला और कुछ समय बाद हाथ में कुछ छिपाये हुये आते भी दिखाई दे रही थी। फुटेज के आधार पर पीड़ित मोहित ने अड़ाजन पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया था।
Tags: Gujarat