सूरत के हीरा उद्योग में तेजी का ये है राज़, व्यावसायिक नियम बदले और नगद में होने लगा है कारोबार

सूरत के हीरा उद्योग में तेजी का ये है राज़, व्यावसायिक नियम बदले और नगद में होने लगा है कारोबार

दिवाली के से ही सूरत के हीरा उद्योग में काफी अच्छी तेजी देखने मिली है। तेजी आने के बाद से ही सूरत में पार्टियों के भाग जाने की घटनाएँ भी कम होने लगी है। दरअसल इन सभी के पीछे हीरा बाजार में लागू किए कुछ नए नियम जिम्मेदार है। दिवाली के बाद से हीरा बाजार में व्यापार करने के लिए कैश पेमेंट पर अधिक भार दिया गया है।
इसके चलते उधार में माल कोई भी नहीं बेच रहा है। जिसके चलते पार्टी के उठ जाने की कोई चिंता किसी को नहीं हो रही है। ऐसे में हर कोई काफी राहत से व्यापार कर रहा है। इसके अलावा डिस्काउंट और आंगड़ियाँ भी नहीं काटा जा रहा है। तेजी इतनी अधिक है कि चीजों के डेढ़ गुने भाव देने में भी कोई हिचकिचा नहीं रहा है। ऐसे में भूतकाल में उधारी में होने वाले व्यापार के मुक़ाबले आज के समय में काफी अच्छे से व्यापार हो रहा है। जिसके चलते व्यापारी भी काफी खुश है।