सूरत : IRS घनश्याम सोनी सम्मानित

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्, लंदन द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ कमिटमेंट एनायत

पाली जिले के सोजत तहसील के मेलावास निवासी IRS अधिकारी घनश्याम सोनी को कोरोना काल में समाजसेवा एवं ग्रामीण सरोकार से जुड़े कार्य के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स, लंदन द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ कमिटमेंट से सम्मानित किया गया। यह सम्मान संस्था के सचिव शक्ति तिवारी द्वारा प्रदान किया गया। संस्था के चेयरमैन और लंदन की लेबर पार्टी के सांसद विरेन्द्र शर्मा, प्रेसिडेंट दिवाकर शुक्ल, यूरोप हेड विल्हेम जेजलर, अधिवक्ता, सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली एवं सीईओ वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स, लंदन संतोष शुक्ला ने पुरस्कार मिलने पर सोनी को हार्दीक शुभकामनाएं दी।
घनश्याम सोनी मूलत: पाली जिले के  मेलावास गांव के निवासी और सूरत में भारतीय राजस्व सेवा में ज्वाइंट कमिश्नर पद पर हैं। सूरत शहर के प्राय: सभी क्षेत्रों में अपनी सक्रियता व सेवा से अलग पहचान के लिए जाने जाते हैं। सोनी ने अपने पैतृक गांव मेलावास की उन्नति व विकास के लिए जो कार्य किए व मेलावास को आदर्श गांव बनाया, जिसकी चर्चा सर्वविदित है। सोलर प्लांट, पक्की सड़कें, पर्यावरण वृक्षारोपण के साथ स्वच्छ जल, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जो कार्य करवाने की रूचि दिखाई वह देश के अन्य गांवों व शहरों के लिए प्रेरणादायक है। सोनी किसी भी क्षेत्र में कार्य करने की क्षमता, कार्यशैली व अपनी लगन एवं निष्ठा से कुछ नया करने के लिए जाने जाते हैं। सरकारी सेवा के साथ धार्मिक व सामाजिक क्षेत्र में भी इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
लोकतेज परिवार की ओर से IRS घनश्याम सोनी को इस उपललब्धि के लिये हार्दिक अभिनंदन।
Tags: