
सूरत : सुनसान घर से मिली महिला की लाश
By Loktej
On
पत्थर मार कर की गई हत्या
शहर में अपराधिक मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। चोरी- स्नैचिंग के अलावा हत्या जैसे अपराध भी सामने आये है। अब सूरत के उधना में बीआरसी स्वामीनारायण मंदिर के सामने जेबी खरवार मिल के पास एक सुनसान घर से आज सुबह उम्रदराज महिला का शव मिला। आशंका जताई जा रही है कि इस महिला की हत्या की गई है। उड़ीसा की एक 35- 40 वर्षीय महिला को कथित तौर पर कल रात एक बंद मिल में लाया गया, जहाँ पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस सूत्रों को मिली जानकारी के अनुसार नशे के आदी उधना स्थित बीआरसी स्वामीनारायण मंदिर के सामने स्थित जेबी खरवार मिल में जाकर शराब का सेवन कर नशे में धुत हो जाते हैं। आज सुबह जब एक नशे में धुत युवक शराब के नशे में खाली घर के अंदर गया तो उसने एक महिला की लाश देखी। उसकी चीख-पुकार सुनकर अन्य नशेड़ी वहां जमा हो गए और कुछ ही मिनटों में यह बात फैल गई। फिर ये जानकारी उधना पुलिस को मिली और जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
महिला के मुंह में पत्थर मारकर हत्या करने की आशंका के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए स्मीमेर अस्पताल भेज दिया। साथ ही पुलिस ने मृतक महिला की शिनाख्त के लिए अभियान शुरू कर दिया है।
Tags: