सूरत : कैफे की आड़ में अवैध तरीके से चल रहे कपल बॉक्स पर पुलिस और विश्व हिन्दू परिषद का छापा

सूरत : कैफे की आड़ में अवैध तरीके से चल रहे कपल बॉक्स पर पुलिस और विश्व हिन्दू परिषद का छापा

शहर में ग्रीष्मा वेकरिया के हत्या के बाद विभिन्न संगठनों द्वारा शहर और राज्य भर में चल रहे कपल बॉक्स, स्पा तथा अन्य दूषणों को बंद करने की मांग की गई है। इस बीच सूरत में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा पुलिस को साथ रखकर शहर के पुना इलाके में चल रहे एक कपल बॉक्स पर छापा मारा था। पुलिस द्वारा शहर भर में चल रहे इस तरह के कपल बॉक्स की जानकारी मांगे जाने पर विश्व हिन्दू परिषद ने पुलिस को साथ में रख कर यह छापा मारा था। छापे के दौरान पुलिस ने काफे मालिक को हिरासत में लिया था और साथ ही सीसीटीवी का डीवीआर भी जप्त किया गया था।
शहर के पुना इलाके में पोलारिस शॉपिंग सेंटर में काफ़े की आड़ में चल रहे कपल बॉक्स को लेकर वीएचपी द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई थी। जिसके चलते वीएचपी द्वारा पुलिस को साथ में रखकर इस छापे की कार्यवाही की गई थी। बता दें की विश्व हिन्दू परिषद सूरत के सदस्य कमलेश क्याड़ा ने पहले ही सूरत में अवैध तरीके से चल रहे कपल बॉक्स पर छापा मारने की चेतावनी दी गई थी। गौरतलग्ब है की इसके पहले शहर के कई अगरनियों द्वारा भी शहर भर में चल रहे कपल बॉक्स और स्मोकिंग जॉन को बंद करने के लिए आवेदन दिया गया था।