
सूरत : महिलाओं के खिलाफ अपराधों से त्रस्त लोग कपलबॉक्स, स्पा, हुक्काबार बंद करने की मांग कर रहे
By Loktej
On
पिछले दिनों सूरत के कामरेज इलाके में इलाके में एक तरफा प्यार में पागल बने आशिक ने ग्रीष्मा नामक युवती की सब के सामने भरे बाजार में गला कटकर हत्या कर दी। जिसके चलते अब कई विभिन्न समाज के लोग इसके लिए स्पा, कपल बॉक्स और हुक्काबार जैसे दूषणो को जिम्मेदार ठहरा रहे है। जिसके तहत सौराष्ट्र समाज के अग्रणियों द्वारा पुलिस कमिश्नर अजय तोमर को आवेदन देकर इन सभी को बंद करने की मांग की थी।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, सूरत के कामरेज इलाके में फेनिल नामक युवक द्वारा ग्रीष्मा नामक युवती की हत्या कर दी गई थी। माता और भाई की नज़रों के सामने ही युवती की हत्या के बाद सभी स्थानीय संगठनों में भी काफी क्रोध है। जिसके चलते सौराष्ट्र समाज के अग्रणियों द्वारा पुलिस कमिश्नर अजय तोमर को आवेदन दिया गया था। जिसमें ग्रीष्मा के परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिले ऐसी मांग की गई है।
इसके अलावा आवेदन में दिए गए आवेदन में शहर के इलाकों में होटल तथा रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे स्पा तथा हुक्काबार जैसे दूषणों को खतम करने की मांग की हैं। क्योंकि यह सभी दूषण ही समाज के लिए खतरनाक बन रहे है। सौराष्ट्र समाज के अलावा आंतर राष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद ने भी समाज के दूषणों को नष्ट नहीं किया गया तो जनता रेड करने की चेतावनी दी है। पूर्व विधायक प्रफुल पांसेटिया तथा विश्व हिंदू मराठा संघ, राष्ट्रीय गौ सेवा परिषद जैसे संगठनों ने भी शराब सहित सभी अवैध प्रवृत्तियों को बंद करवाने की मांग की है।
वहीं पुलिस कमिश्नर अजय तोमर ने भी समाज के सभी लोगों को एक साथ लेकर नो ड्रग इन सूरत सिटी को फिर से शुरू कर उसे और भी अधिक वेगवान बनाने का आश्वासन दिया है।
Tags: Surat