सूरत : यूनिवर्सिटी कैंपस के बहार दुर्घटनाओं की भरमार, फुटओवर ब्रिज की दरकार
            By  Loktej             
On  
                                                 शहर के उधना मगदल्ला रोड पर स्थित वीर  नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर पिछले कई समय से दुर्घटनाओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। बढ़ते हुए दुर्घटनाओं को देखकर यूनिवर्सिटी के सताधिशों द्वारा मुख्य गेट के पास फुटओवर ब्रिज बनाने के लिए महानगरपालिका को पिछले कई समय से आवेदन किया गया है। हालांकि इसके बाद भी आज तक इस आवेदन पर आगे कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके चलते एक और दुर्घटना सामने आई। सद्भाग्य से दुर्घटना में विद्यार्थी को अधिक चोट नहीं आई।
बता दें कि शहर के उधना मगदल्ला रोड पर यूनिवर्सिटी का केंपस आया हुआ है।इस रोड पर आए दिन तेज गाड़ियों के साथ टक्कर के कई  घटनाएं सामने आती रहती  है। इन सभी दुर्घटनाओं में पिछले 5 सालों में 5 छात्रों की जान भी गई है। जबकि 40 से अधिक गंभीर एक्सीडेंट हुए हैं। जिसके चलते यूनिवर्सिटी के अधिकारियों द्वारा मुख्य गेट के सामने एक फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग काफी समय पहले की गई थी। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई भी निर्णय नहीं लिया गया। जिसके चलते आए दिन मुख्य गेट के सामने छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है। ऐसे में तंत्र को कब इस बात की गंभीरता का ख्याल आता है, यह देखने वाली बात है।
