
शाबाश सूरत पुलिस; तमंचे की नोक पर दुकानदार को लूटने वाले पांच नवी मुंबई से धराए
By Loktej
On
वायरल हुआ था घटना का सीसीटीवी फुटेज
शहर के पुनागाम विस्तार में में चार दिन पहले एक मोबाइल दुकान में घुसकर तमंचे के नोक पर लूट करने वाले पांचों आरोपियों को पुलिस ने नवी मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपियों के पास से दो चमंचे, मोबाइल और 71 हजार नगद बरामद हुआ।
जानकारी के अनुसार पुणे के वल्लभनगर सोसाइटी में रहने वाले 24 वर्षीय राहुल बघेल पास के एक सोसाइटी शिवाजी नगर में एक मोबाइल की दुकान चलाते है। बीते शनिवार को जब राहुल रात में करीब पौने ग्यारह बजे दुकान का शटर बंद करके दिनभर का हिसाब किताब कर रहा था तभी पैशन प्रो बाइक (MH-13-BB-2997) पर तीन अज्ञात लुटेरे मास्क पहने हुए आए। बाइक को दुकान के बाहर खड़ा किया और शटर ऊंचा करके दुकान में घुस गये। तीन में से एक के हाथ में स्टील का पाइप था और अन्य दो के हाथ में तमंचा था। जिससे दुकान में मौजूद राहुलभाई और उनके दोस्त अजय पटेल ने की ओर तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही जितना पैसा है दे दो कहते हुए काउंटर से 30,000 रुपये लूट लिए, दुकान का शटर उठाया और बाइक पर भाग गए। इस कोशिश के दौरान उस बदमाशों की बाइक स्लिप हो गई।
इसके बाद वो बदमाश अपनी गाड़ी छोड़कर ही भाग गए। इसके बाद राहुल ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही एसीपी बीएम वसावा और पीआई वीयू गडरिया की पुलिस ने अपनी कार्यवाही और टेक्निकल सुर्वलांस जाँच शुरू कर दी। जानकारी मिलने पर पुलिस ने नवी मुंबई के चिन्तामणि बिल्डिंग से राजन पलटन सहनी, राजू गोस्वामी, बिपिन उर्फ़ बिट्टो, समसुद्दीन अंसारी और नागनाथ मुनेकर को हिरासत में ले लिया। आरोपियों की जाँच करने पर पुलिस को दो देशी बंदूख, चार मोबाइल, चार जिन्दा कारतूस और पंद्रह हजार नगर समेत कुल 71 हजार की संपति बरामद हुई।
Tags: