
सूरत : जानें क्यों 13 वर्षीय किशोरी घर में बिना बताए ट्रेन में बैठ दिल्ली पहुंच गई, अभिभावक खास पढ़ें
By Loktej
On
घर में यदि दो बालक है तो यह सर्व विदित है की दोनों में से अधिक प्यारा कौन है, इस बारे में दोनों के बीच बहस जरूर होगी। इसके अलावा अक्सर ही बालकों में इस तरह की जलन होती ही है कि उसके माता-पिता उसके स्थान पर उसके छोटे भाई या बहन से अधिक प्यार करते है। जिसके चलते वह हमेशा ही ऐसा कुछ करने की कोशिश करते रहते है, जिससे की वह अपने माता-पिता का ध्यान अपनी और आकर्षित कर सके। हालांकि कई बार यह पासा उल्टा भी पड़ जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ सूरत के अड़ाजन इलाके में, जहां छोटी बहन को अधिक प्यार मिलने की शिकायत को लेकर सूरत अड़ाजन के हनीपार्क इलाके में ट्यूशन जाने का बहाना बताकर 13 वर्षीय किशोरी रहस्यमयी संजोगों में लापता हो गई। लापता किशोरी ट्यूशन जाने के बहाने ट्रेन में बैठकर दिल्ली निकल गई थी, जहां से उसने अपनी माँ को फोन किया था। जिसमें पता चला था कि किशोरी अपने घर वालों से इस लिए नाराज थी, क्योंकि उसे लगता था कि घर में मम्मी-पापा उसकी छोटी बहन से अधिक प्यार करते थे।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, हनीपार्क इलाके में रहने वाली कक्षा 8 में पढ़ने वाली 13 वर्षीय किशोरी माता-पिता द्वारा छोटी बहन को अधिक प्यार करते होने की शिकायत के चलते तथा दादा-दादी के टीवी देखने के बारे में डांट लगाने के कारण अपनी बचत के 5000 रुपए लेकर घर से भाग गई थी। ट्यूशन जाने का कहकर घर से निकली छात्रा जब समय पर घर पर नहीं पहुंची, तो माता ने उसके ट्यूशन टीचर को फोन किया। जहां पता चला कि वह ट्यूशन पहुंची ही नहीं है। जिसके चलते परिवार ने उसे ढूँढना शुरू किया। अंत में उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। हालांकि दूसरे दिन एक अंजान फोन से फोन कर छात्रा ने अपनी माँ को खुद दिल्ली पहुँच गई होने की जानकारी दी थी।
पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही करते हुये छात्रा को फिर से सूरत लाया गया था। जहां उसका काउंसेलिंग किया गया था।