सूरत : आमोद पालिका की सभा में जलापूर्ति की मांग के साथ आ धमकी महिलाएं, पानी मिलने पर ही घर लौटीं

सूरत : आमोद पालिका की सभा में जलापूर्ति की मांग के साथ आ धमकी महिलाएं, पानी मिलने पर ही घर लौटीं

सूरत की आमोद पालिका के सभाखंड में आम सभा चल रही थी। सामान्य सभा के बीच सभी काम चल रहे थे तभी मारुवास और हिम्मतपूरा इलाके की कुछ महिलाएं सामान्य सभा में घुसी चली आई थी। पानी की उग्र मांग के साथ तकरीबन आधे घंटे तक महिलाओं ने सभा के सदस्यों और अन्य पदाधिकारियों के आगे प्रदर्शन किया था। महिलाओं की एक ही मांग थी की उनके इलाके में पानी का टेंकर पहुंचे। जब तक टेंकर उनके इलाके में नहीं पहुंचा तब तक महिलाएं वहाँ से नहीं गई। 

बता दें कि पिछले तीन दिनों से आमोद नगर में पीने का पानी नहीं आ रहा था। इसके चलते सभी महिलाएं सामान्य सभा के बीच प्रदर्शन करते हुए पहुँच गई थी। एक समय पर तो प्रदर्शन करने वाली महिलाओं और महिला उपप्रमुख के बीच बहस की स्थिति भी उत्पन्न हो गई थी।
आमोद के अलावा नवसारी के हिदायत नगर में भी ऐसी ही स्थिति देखने मिली थी। जहां पानी ना आने के कारण नगरनिगम कार्यालय जाकर पानी की बाल्टी, डब्बे और तगारे बजा कर विरोध प्रदर्शन किया था।
Tags: Surat