
सूरत : शहर -जिले में कोरोना संक्रमण घटा, नए 155 केस दर्ज और 443 मरीज हुए डिस्चार्ज
By Loktej
On
सूरत शहर -जिले में मंगलवार को कोरोना से 2 की मौत, एक्टिव मरीज की संख्या हुई 2021 , नए 155 केस दर्ज और 443 मरीज हुए डिस्चार्ज
अब तक कुल संक्रमित 203866 स्वस्थ हुए 199627
शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या पिछले कई दिनों से लगातार घट रही है। शहर-जिले में मंगलवार को 155 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 443 मरीज डिस्चार्ज हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 2,03,866 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। मंगलवार को कोरोना से 2 मरीजों की मौत हुई इस के साथ अब तक शहर जिले में कुल 2218 की मौत हुई और 1,99,627 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
शहर में मंगलवार को नए 155 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,61,636 हुई। मंगलवार को शहर में कोरोना से एक भी मरीज की चिकित्सा के दौरान मौत नही हुई। अभी तक शहर में कोरोना से 1681 मरीजों को मौत हो चुंकी है। आज शहर से 201 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए, अब तक शहर में से 1,58,636 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मंगलवार को नए कोरोना संक्रमित मरीज में सेन्ट्रल जोन से 1, वराछा-ए जोन से 07, वराछा-बी जोन से 05, रांदेर जोन से 19, कतारगाम जोन से 10 लिंबायत जोन से 17 उधना ए जोन से 06, उधना बी जोन से 03 , अठवा जोन से 19 नए मरीजों का समावेश है।
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सेन्ट्रल जोन में 12996, वराछा-ए जोन में 16107, वराछा बी जोन में 14073, रांदेर जोन में 33363, कतारगाम जोन में 21355, लिंबायत जोन में 14911, उधना ए जोन में 13977, और उधना बी जोन में 1127 कोरोना संक्रमित मरीज है, अठवा जोन में 33727 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 1681 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 537 लोगों की मौत हुई है। शहर- जिले में सरकारी निजी अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन में 2021 लोग कोरोना के एक्टीव मरीज है। कोरोना संक्रमण में वृध्दि के साथ सिविल में 30 और स्मीमेर अस्पताल में 22 सहित निजि अस्पताल में कोरोना का उपचार प्राप्त करने वाले रोगियों की संख्या 83 हो गई है।
Tags: