गुजरात : बस में लगी आग दुर्घटना में पुलिस ने भावनगर के डायमंड प्रोसेसर को हिरासत में लिया, एसिड का पार्सल मंगवाया था

गुजरात : बस में लगी आग दुर्घटना में पुलिस ने भावनगर के डायमंड प्रोसेसर को हिरासत में लिया, एसिड का पार्सल मंगवाया था

पिछले दिनों सूरत में हुई बस में आग लगने वाली दुर्घटना में भावनगर की एक परिणीता की मौत हो गई थी। इस मामले में पोलिए ने गुरुवार को एक और शख्स को हिरासत में लिया है। कापोद्रा पुलिस ने बस में एसिड का पार्सल मँगवाने वाले भावनगर के डायमंड प्रोसेसर को हिरासत में लिया है। बता दे की राजधानी ट्रावेल्स की बस में लगी आग में परिणीता की सीट के नीचे उस के नीचे हीरा साफ करने वाले एसिड का पार्सल रखा था। 
घटना में पुलिस ने राजधानी ट्रावेल्स के महेताजी सहित पाँच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। जिसमें मुनीम कांति जीवभाई कनजारिया, ड्राईवर इरशाद महतार और कंडक्टर नानजी कारेलिया को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है। वहीं पार्सल भेजने वाले कतारगाम के व्यापारी सचिन कलथिया तथा पार्सल मँगवाने वाले भावनगर के लवजी रामजी मोरडिया को हिरासत में लिया था।
फिलहाल दोनों नए पकड़े गए आरोपियों को कोरोना रिपोर्ट के लिए भेजा जा रहा है। इसके बाद उन्होंने कितनी बार इस तरह से पार्सल मंगवाया था, इस बारे में जानकारी हासिल की जाएगी।
Tags: Gujarat