सूरत : मजबूरीवश शराब की तस्करी करने वाली महिलाओं को समाज की मुख्यधारा में लाने की आला पुलिस अधिकारी की अनोखी पहल

सूरत : मजबूरीवश शराब की तस्करी करने वाली महिलाओं को समाज की मुख्यधारा में लाने की आला पुलिस अधिकारी की अनोखी पहल

सूरत शहर के ओलपाड तहसील में महिलाओं को स्वनिर्भर बनाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिला एसपी तथा एनजीओ द्वारा किए गए इस कार्यक्रम में महिलाओं को खुद आत्मनिर्भर कैसे बने इस बारे में जानकारी दी गई थी। उल्लेखनीय है कि ओलपाड के किनारे आए गावों में बड़ी मात्रा में शराब का कारोबार चलता है। इस इलाके में महिलाएं भी बड़ी मात्रा में शराब के धंधे के साथ जुड़ी हुई है। ऐसे में महिलाएं शराब के दूषण से दूर होकर खुद कुछ अच्छा काम करे इस हेतु से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें जिला पुलिस तथा सु चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रम को आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में शराब के धंधे से जुड़ी 20 तथा आड़मोर गाँव कि 2 विधवा महिलाओं ने हिस्सा लिया था। कार्यक्रम के दौरान उन्हें स्व निर्भर बनाने के लिए आने वाकले दिनों में लघु उद्योग तथा गृह उद्योग शुरू करने के लिए जरूरी मार्गदर्शन दिया गया। इसके अलावा आगे जरूरत पड़ने पर भी संस्था द्वारा मार्गदर्शन तथा जरूरत के अनुसार बैंक के द्वारा लोन दिलाने की भी सहायता की जाएगी। जिसके चलते शराब के धंधे से जुड़ी महिलाएं शराब का धंधा छोड़कर आत्मनिर्भर बन सके।