सूरत : जानें आख़िर क्यों एम्बुलेंस वाले आ गए आमने-सामने, हथियार चल गए

सूरत : जानें आख़िर क्यों एम्बुलेंस वाले आ गए आमने-सामने, हथियार चल गए

सूरत में नई सिविल अस्पताल में निजी अस्पताल चालकों के बीच रविवार को पुराने झगड़ों के चलते एक बार फिर हाथापाई हो गई। दोनों समूहों की हाथापाई में उन्होंने एक दूसरे पर हथियार से वार भी किए थे। जिसमें डिंडोली इलाके में रहने वाले एक युवक को गंभीर चोट पहुँचने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डिंडोली के जयराजनगर में रहने वाला 22 वर्षीय गणेश शाम को अपनी गाड़ी पर निकला था। इसी दौरान रेडियोलोजी विभाग के पास गणेश के साथ मयंक और जीतू नाम के शख्सों ने झगड़ा शुरू कर दिया। जिसमें जीतू और मयंक ने गणेश के सर, पेट तथा सिने पर धारदार हथियार से हमला किया था। भारी प्रहार के कारण गणेश काफी घायल हो गया था, इसके चलते उसे तुरंत ही अस्पताल में भर्ती किया गया था। 
वहीं दूसरी और जीतू को भी काफी चोट आई है। पूरी घटना के बारे में खटोदरा पुलिस को जैसे ही जानकारी दी गई, पुलिस की एक टीम तुरंत ही अस्पताल पहुँच गई। उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी कई बार निजी एम्बुलेंस वाले आपस में झगड़ चुके है। इसके चलते कई भी कई बार सिविल तंत्र द्वारा भी पुलिस में जानकारी दी गई थी।
Tags: Gujarat