सूरत : बिना ड्राइविंग टेस्ट के पक्का लायसंस बनाकर देने वाला गिरोह पुलिस हत्थे चढ़ा

सूरत शहर में पिछले कुछ दिनों से आरटीओ से जुड़े हलकों में ऐसी चर्चा थी कि एक गिरोह बिना ड्राइविंग लाइसेंस के लायसंस दिलवाने का काम कर रहा है। इसी के बाद सूरत शहर पुलिस आयुक्त अजयकुमार तोमर ने सूरत साइबर सेल को इस धोखाधड़ी का पर्दाफाश करने का जिम्मा सौंपा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सूरत साइबर सेल की टीम ने एसीपी युवराज सिंह की अगुवाई में आरटीओ कचहरी पर छापा मारा। इस क्रम में आरटीओ एजेंट साहिल शाह, नवाज वढवाणिया, इन्द्रजीत डोडिया, जश पंचाल और निलेश मेवाडा को गिरफ्तार किया गया। इस पूरे कांड में मोडस ओपरेंडी यह थी कि आरटीओ एजेंट और कुछ कर्मचारी लायसंस लेने आने वालों से पैसे वसूल कर उन्हें बिना ड्राइविंग टेस्ट के ही पक्का लायसंस बनवाकर दे देते थे। इस गिरोह के सूत्रधार के पास से पुलिस ने बिना ड्राइविंग टेस्ट के बने दस लायसंस भी बरामद किये हैं। 
इस घटना से सबक मिलता है कि आम लोगों को भी बिना टेस्ट दिये ड्राइविंग लायसंस पाने का लालच नहीं करना चाहिये। वरना ऐसे फर्जी लोगों के बहकावे में आने पर कभी लेने के देने पड़ सकते हैं।
Tags: