सूरत : शराब तस्करों के रंग में ट्रेफिक पुलिसकर्मियों ने ऐसे डाला भंग, तीन गिरफ्तार

सूरत : शराब तस्करों के रंग में ट्रेफिक पुलिसकर्मियों ने ऐसे डाला भंग, तीन गिरफ्तार

रेल्वे स्टेशन के करीब से 300 शराब की बोतलें लेकर गुजर रहे थे तीन तस्कर

गुजरात में वैसे तो शराब बंदी है लेकिन ये बात भी किसी से छुपी नहीं है कि शराब के शौकीनों के लिये यहां माल आसानी से मिल जाता है। हालांकि कभी-कभार शराब के तस्कर पुलिस हत्थे चढ़ भी जाते हैं। उत्तरायण के अवसर पर ऐसे ही अपने कारोबार को चमकाने के लिये बुटलेगर अपनी कार में शराब की खेप लेकर आ रहे थे, तभी ट्रेफिक पुलिस की सतर्कता ने उनके रंग में भंग डाल दिया।
बात गुरुवार की है। सूरत रेलवे स्टेशन के पास से एक कार में एक कार में शराब की 300 बोतलें लेकर तीन तस्कर गुजर रहे थे। वहां मौजूद ट्रेफिक पुलिस कर्मियों ने कार को रोकने का संकेत दिया तो वे लोग वहां से गुजर रही ऑटो रिक्शा को टक्कर मारते हुए रेलवे स्टेशन परिसर में घूस गये। बड़ी जहमत करते हुए पुलिसकर्मियों ने कार को घेर लिया और उसमें सवार लोगों को पकड़ा। कार की तलाशी लेने पर उसमें से शराब की 300 बोतलें बरामद की। तीनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Tags: