सूरत : अमेरिका में जाकर बसे गुजराती परिवार के तीन सदस्य समुद्र में डूबे

सूरत : अमेरिका में जाकर बसे गुजराती परिवार के तीन सदस्य समुद्र में डूबे

सूरत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कई ऐसे परिवार हैं जिनके अधिकांश सदस्य विदेशों में जाकर बसे हुए हैं। इनमें अमेरिका और कनाडा जाकर बसे लोगों की संख्या अधिक है। जिले की पलसाना तहसील के डाभा गांव के एक ऐसे ही आहिर परिवार के लिये मानो पिछला रविवार काल बनकर आया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आहिर परिवार के तीन सदस्यों की अमेरिका के पनामा शहर में समुद्र में डूबने से मौत हो गई है। मृतकों में 47 वर्षीय दीपक आहिर, उनके बेटे 24 वर्षीय स्मित और उनके रिश्तेदार 40 वर्षीय जितेन्द्र आहिर शामिल हैं। 
रिपोर्ट के अनुसार, पनामा में व्यवसाय करने वाले ये आहिर परिवार के सदस्य विकएंड पर समुद्र किनारे जाया करते थे। पिछले रविवार भी वे समुद्र किनारे गये थे और जितेन्द्र आहिर का बेटा जश और दीपक आहिर का बेटा स्मित समुद्र में नहाने उतरे जबकि बाकी के परिवार के सदस्य तट पर ही आराम फरमा रहे थे। तभी दीपक और जितेन्द्र ने देखा कि समुद्र में दूर से ऊंची लहर आ रही है। वे अपने बेटों को बचाने के लिये समुद्र में गये और चारों लहर की चपेट में आ गये। जश अकेला किसी तरह तैरकर बचकर निकल सका। जबकि शेष तीनों डूब गये। जानकारी के अनुसार दीपक और स्मित के शव घटना के तुरंत बाद बरामद हुए और जितेन्द्र का शव कुछ घंटों के बाद मिला। लेकिन यह समग्र घटना से पूरे पलसाना पंथक में शोक की लहर दौड़ गई है।
Tags: Gujarat