
उत्तर प्रदेश से सूरत आई 23 वर्षीय रितु देवी लापता: जानकारी मिले तो कृपया सूचना दे
By Loktej
On
सूरत:मंगलवार: उत्तर प्रदेश के एसएचओ कल्याणपुर (फतेहपुर) के मुताबिक ग्राम यादगारपुर, थाना-कल्याणपुर, जिला फतेहपुर के रहने वाले भगवानदीन की 23 वर्षीय पुत्री रितु देवी घर से किसी को कहे बिना सूरत आने के बाद गत मार्च माह में सूरत के डिंडोली विस्तार से गुम हुई है। यूपी पुलिस द्वारा सूरत में जाँच पड़ताल करने के बाद रितु देवी आज तक सूरत में नहीं मिली है। रितुदेवी का रंग सांवला है, लम्बा चेहरा,इकहरा बदन और 5 फीट की ऊंचाई है। उसने भूरे रंग की साड़ी और पेटीकोट, भूरे रंग का ब्लाउज पहने हुए हैं। किसी को भी इनकी जानकारी मिले तो अनुरोध है कि सीनियर सब इंस्पेक्टर आनंदपाल सिंह - मो.8787027636, 9415192985 या एसएचओ कल्याणपुर (जिला फतेहपुर) मो.9454403343 पर अथवा निकटतम पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।
Tags: